घटना दुर्घटना

टायर फटने से स्कार्पियो पलटी: चालक की मौत, पाँच घायल

पड़री, मिर्ज़ापुर।
थाना क्षेत्र के पथरहा गांव के समीप फोरलेन हाइवे पर शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे अगला टायर फटने से स्कार्पियो डिवाइडर से टकराते हुए खाई में जा पलटी, जिससे उसमे सवार चालक समेत छः लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजा गया, जहाँ चिकित्सको ने इलाज के दौरान स्कार्पियो चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पड़री पुलिस चुनार पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृत चालक किशन भरद्वाज पुत्र राम जनक उर्फ पप्पू भरद्वाज उम्र 30 वर्ष निवासी बाबतपुर मंगारी थाना फूलपुर वाराणसी अपने एक रिस्तेदारे की स्कार्पियो से वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के लल्लापुर गाँव के अपने पाँच साथियों चंद्रप्रकाश पटेल उम्र 25 वर्ष पुत्र घनश्याम, चंद्रमा पटेल उम्र 32 वर्ष पुत्र सदाफल, चंद्रशेखर पटेल उम्र 34 वर्ष पुत्र जगवंता पटेल, रामाश्रे पटेल उम्र 26 वर्ष पुत्र राजनाथ व विवेक कुमार सिंह निवासी लल्लापुरा थाना बड़ागांव वाराणसी के साथ मिर्ज़ापुर स्थित विल्डमफाल पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे।

बताया गया है कि जैसे ही पड़री थाना क्षेत्र के पथरहा गांव के समीप पहुचे ही थे की अचानक स्कार्पियो का अगला टायर भ्रस्ट होने से स्कार्पियो असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा अन्य पाँच को चोटें आई, जिन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान चालक किशन भरद्वाज पुत्र रामजनक उर्फ पप्पू की मौत हो गई तथा मामूली रूप से घायल पाँचो लोगो का इलाज हो रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!