मिर्जापुर

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में हुआ भारत माता पूजन और स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान

0 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर हुए कार्यक्रम

0 अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्यासागर शुक्ल का महासंघ मिर्जापुर इकाई ने किया सम्मान
मिर्जापुर।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 अगस्त को देशभर के एक साथ एक लाख से अधिक विद्यालयों में भारत माता पूजन एवं सैनिक/स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के मंडल अध्यक्ष अखिलेश ‘ वत्स’ ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजन को लेकर शिक्षक कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह रहा तथा पूरे प्रदेश में इन कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके दिखाए हुए पथ पर आगे बढ़े। राष्ट्र सशक्त तभी होगा जब राष्ट्र के नागरिक सशक्त है।

महासंघ के जिला संयोजक राजनाथ तिवारी ने बताया विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाज जन के मध्य आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन लगाने वाले सेनानियों का कृतज्ञता पूर्वक स्मरण किया गया तथा उनके सपनों का भारत बनाने के लिए “इंडिया से भारत की ओर” जाने का आह्वान करते हुए संकल्प लिया गया। महासंघ के सहसंयोजक राकेश मौर्य ने बताया कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं सैनिकों के परिवार का सम्मान किया गया तथा महासंघ की तरफ से विद्यालय को भारत माता का चित्र भेंट की गई । कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती का सामूहिक गायन हुआ।

सहसंयोजक विमलेश अग्रहरी ने बताया प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक/माध्यमिक शिक्षा के मंडल के तीनो जनपदो मिर्जापुर सोनभद्र भदोही के अधिक से अधिक विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन हेतु विद्यालयवार गठित टीमों का सहयोग सराहनीय रहा है तथा “स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव” खंड, जनपद, प्रदेश व राष्ट्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम में दीपक सिंह ध्येय, शैलेन्द्र सिंह, आरती कटियार, आफताब आलम, सत्यव्रत सिंह, सुनील मिश्र, जितेंद्र सिंह, आलोक मिश्र, अनीता यादव, रामानंद, दयानंद मिश्र, अनिल प्रकाश, आनंद सिंह, सूरज, अजय धर द्विवेदी, विवेक पांडेय, वरुण शुक्ला, महेश दुबे, अनिल राव, गणेश ओझा, अखिलेश दुबे, मनोज त्रिपाठी, करुणा शंकर, विंध्यवासिनी गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, शांति प्रकाश, पवन कुमार, वीर भानु, रजनीश दुबे, लवलेश दुबे, शैलेश मिश्र, शुभम सिंह, बृज बहादुर मौर्य, अफजाल अंसारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!