घटना दुर्घटना

रोटावेटर में फंसने से वृद्ध की हुई मौत

कछवा/मिर्जापुर। 


स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुआ चौकी अंतर्गत आही ग्राम के निवासी रामबली पटेल पुत्र स्व रामलखन पटेल उम्र 60 वर्ष में शाम के समय खेत की जोताई करते समय रोटावेटर में फसने से मौत हो गई। ट्रैक्टर के पीछे रोटावेटर पर चढ़कर खेत जोतते समय वृद्ध का लूंगी अचानक से रोटावेटर में फसने की वजह से तेजधार दार फार से वृद्ध का पैर कई बार कटते हुए वृद्ध को कुछ दूर तक घसीट कर ले गया।

ट्रैक्टर और रोटावेटर में फंसे होने के कारण खेत में उसके शरीर और खून से ही जोताई होने लगी। हालाकि ट्रैक्टर चालक पीछे हो रहे मौत के खेल को समझ पाता तब तक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्र मय फोर्स ने वृद्धि के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!