क्राइम कंट्रोल

वाहन चोर गैंग का खुलासा, छः आरोपी गिरफ्तार

0 चोरी की कार, असलहा व चाकू बरामद
अहरौरा, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना पर 27 अक्टूबर को राज कुमार सखाराम गवाई पुत्र सखाराम लक्ष्मन गवाई निवासी गली नम्बर 8 सिडको थाना सिड़को जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र द्वारा अंकुर ढ़ाबा के पास से वाहन चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर आईपीसी की धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
 28 अक्टूबर शुक्रवार को अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार व एसआई गिरेन्द्र कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा विभिन्न स्थानों से कार की चोरी करने वाले छः अभियुक्त, पुरूषोत्म मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी मिश्रकर्मा (30) वर्ष, शशिरंजन उर्फ कन्हैया पाण्डेय पुत्र दुधेश्वर निवासी मिश्रकर्मा थाना तरारी (30) वर्ष, किरन देवी पत्नी  सुबोध याधव (40) वर्ष निवासिनी मौला बाद ये तीनो अभियुक्त थाना मौला बाद जनपद भोजपुर (बिहार), मेराज हाशमी उर्फ सोनू पुत्र नसीर अहमद (25) वर्ष निवासी भूसामण्डी, मोनू सोनकर पुत्र बिद्दन सोनकर (19) वर्ष निवासी पम्पा खोखरा ये दोनों थाना रामनगर वाराणसी, प्रियांशु सिंह पुत्र रंजीत सिंह (19) वर्ष निवासी नाथलाला रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया को थाना अहरौरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे चोरी की एक अर्टीगा कार (कीमत करीब 12 लाख रुपये), एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर, दो अवैध चाकू, एक मोटर साइकिल जिसका नम्बर UP.64 AA.5487, बरामद किया गया। अहरौरा पुलिस द्वारा उपरोक्त गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का अर्टिका कार चोरी के सम्बन्ध में धारा 379, 411, 412, 120बी भादवि व उनके कब्जे से बरामद नाजायज असलहा व चाकू के सम्बन्ध में आयुध अधि0 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में चालान करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
      पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि महाराष्ट्र से कार बुक कराकर वाराणसी ले जाने के नाम पर चले थे तथा रास्ते में अपने अन्य साथियों के सहयोग से मौका पाकर अहरौरा अंकुर ढ़ाबा से वाहन को चुराकर बिहार भागने का प्रयास किये थे। इस तरह के चोरी के वाहनों को हम लोग अपराध करने में प्रयोग करते है। अपने गिरोह में एक महिला को भी रखते हैं ताकि वाहन चुराकर ले जाते समय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान किसी को कोई शक ना हो। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा अहरौरा प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह मय टीम, राजेश जी चौबे, सर्विलांस/स्वाट प्रभारी मय टीम।
निरी0 सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी प्रभारी मय टीम को 15 हजार रुपये से पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!