शुभकामनाये

अग्रहरि समाज की मिर्जापुर नगर इकाई गठित, बद्री प्रसाद बनेेेे नगर अध्यक्ष 

मिर्जापुर।
   अग्रहरि समाज (रजि.) मिर्जापुर की बैठक समाज के संरक्षक प्रेमचंद अग्रहरि के पुरानी दशमी स्थित आवास पर गुरूवार को देर शाम संपन्न बैठक मे नगर इकाई की घोषणा की गयी। समाज के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के भाव को देखते हुए संरक्षकगण से सम्यक चर्चा एवं विचार-विमर्श के उपरांत जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि एवं महामंत्री विमलेश अग्रहरि ने मनोनयन किया।
     नवनियुक्त बद्री प्रसाद अग्रहरि (में0 अग्रहरि मेडिकल, जिला अस्पताल) निवासी वासलीगंज मिर्जापुर को संगठन में नगर इकाई मिर्जापुर का अध्यक्ष, गोपाल जी अग्रहरि निवासी चौबेटोला को नगर महामंत्री एवं संदीप अग्रहरि निवासी तेलियागंज मिर्जापुर को नगर कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद नगर की महिला एवं युवा टीम भी गठित की जाएगी। साथ ही पूरे जनपद मे विस्तार किया जाएगा, ताकि समाज को संगठित और सशक्त बनाया जा सके।
   बैठक मे राष्ट्रीय मंत्री शैलेंद्र अग्रहरि, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मिर्ज़ापुर के संरक्षक प्रेमचंद अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरि, नवनियुक्त नगर अध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि, नवनियुक्त महामंत्री गोपाल जी अग्रहरि एवं नवनियुक्त कोषाध्यक्ष संदीप अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!