News

छः साधन सहकारी समितियों पर 85 लोगो ने किया नामांकन; 18 मार्च को होगा मतदान

पड़री, मिर्ज़ापुर।

विकास खण्ड पहाड़ी के छः साधन सहकारी समितियों के डेलीगेट चुनाव हेतु मंगलवार को काफी गहमा गहमी के बीच लोगो ने नामांकन किया। सुबह से ही लोग भरपुरा, कठिनई, पहाड़ी भोजपुर, पचोखरा, मोहनपुर व दाढ़ीराम एवं माधोपुर के समितियो पर सुबह से ही अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ नामांकन किया। पहाड़ी ब्लॉक के साधन सहकारी समिति भरपुरा के नौ सीटो के सापेक्ष 17 लोगो ने नामांकन किया। कठिनई में 9 सीटों के लिए 9 पर्चा भरा गया। कमोवेश यही हाल माधोपुर सहकारी समिति पर 9 सीटो के लिए 9 नामंकन हुए, जबकि मोहनपुर में 9 सीट के लिए 11 नामांकन पर्चा दाखिल किए गए। दाढ़ीराम में 9 सीटों के लिए 22 लोगो ने नामंकन किया एवं पहाड़ी पचोखरा में 9 सीटों के लिए 17 लोगो ने नामंकन किया। नामांकन के समय समितियों पर शांति ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष पड़री अजित कुमार श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ भ्रमण करते रहें।
वही निर्वाचन समितियों के आरओ दिनेश शर्मा ने बताया की नामांकन के बाद नामांकन फार्मो का जांच बुद्धवार 15 मार्च,व 16 मार्च को पर्चा वापसी व चुनाव चिन्ह वितरण एवं 18 मार्च को मतदान कराया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!