News

निर्माण कार्यो को समय पूर्ण करने का डीएम ने दिया निर्देश; जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे योजनाओ के प्रगति की हुई समीक्षा 

0 जिलाधिकारी द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर, पूर्वांचल विकास एवं त्वरित आर्थिक विकास के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के साथ सम्बन्धित कार्यदासी संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निर्माण कार्य, प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य पूर्वांचल विकास निधि, जिलांश/राज्यांश अन्तर्गत गत वर्षो के स्वीकृत कार्य एवं त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो एवं निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा एवं अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0, सी0एण्ड0डी0एस0, आर0ई0डी0, लोक निर्माण विभाग आदि के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। 2022-23 के कई कार्य अपूर्ण रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस कार्यदायी संस्था के पास प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर लिया गया हो उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अन्दर भेजते हुये अगली किश्त की मांग कर ली जाये ताकि कार्य समय से पूर्ण कराया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।

बैठक में उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्यु आडिट, एफ0आर0यू0, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, वेक्टर जनित रोग, वी0टी0पी0 राउंड टू, विशेष टीकाकरण पखवाड़ा, विकास खण्डवार आयोजित होने वाली मीटिंग, शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण, जननी सुरक्षा, आशाओं का भुगतान आदि के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!