धर्म संस्कृति

पूर्वांचल प्रसिद्ध बरियाघाट का विजयदशमी मेला 24 अक्टूबर, एवं विशाल देवी जागरण 25 अक्टूबर को होगा आयोजित 

0 श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के पदाधिकारीगण का किया गया स्वागत

मिर्जापुर।

श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट का एक महत्वपूर्ण बैठक श्री पंचमुखी महादेव जी मंदिर के सतसंग हाल में हुआ। बैठक मे रामलीला कमेटी के कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया एवं इस वर्ष 2023-24 के लिए बनाये गये पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभा मे रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला को रोटरी क्लब विन्ध्याचल का अध्यक्ष बनाये जाने पर स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौरव ऊमर ने कहाकि पदाधिकारियो एवं सदस्यों के दम पर ही पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला एवं विशाल देवी जागरण का सफल आयोजन होगा, जो प्रदेश में ऐतिहासिक होगा और आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

महामंत्री अक्षयवर नाथ केसरवानी ने कहा कि इस वर्ष का विजय दशमी पर्व 24 अक्टूबर मंगलवार को एवं विशाल देवी जागरण 25 अक्टूबर बुधवार को मनाया जायेगा। बैठक को कमेटी के संरक्षक नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्याम सुन्दर केशरी, शत्रुधन केशरी, सतीश चन्द्र सर्राफ, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, विमलेश अग्रहरी ने संबोधित किया।

बैठक में लवकुश ऊमर, सन्तोस पत्रकार, विपिन कुमार, अमित श्रीनेत, दीपा ऊमर, हरिशंकर मोटवानी, अंशुमालि मिश्र, उदय चंद गुप्ता, अनूप गुप्ता, अंकित धवन, अश्वनी गुप्ता अमन जायसवाल, विवेक सिंह राजपूत, हेमन्त सिंह, जसविन्दर सिंह, नितिन गुप्ता, पवन मालवीय, वीरेन्द्र मौर्या, राधेश्याम गुप्ता, उमा बरनवाल, भावना बरनवाल, विशाल अग्रवाल, भरत लाल ऊमर, सुमित जायसवाल, राजू गुप्ता, प्रवीण सराफ आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!