News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  शहीद रवि सिंह की पत्नी सहित तीन विभूतियों को किया गया सम्मानित

 

मीरजापुर, 17 अगस्त 2023- आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के तीन महानुभावों को सम्मानित किया गया था। तहसील सदर के कमासिन निवासी शहीद कर्नल स्वतंत्र सिंह कश्यप के पिता श्री रामजतन कश्यप, गौरा निवासी शहीद रवि सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव को प्रदेश के मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश सरकार श्री आशीष पटेल के द्वारा अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!