घटना दुर्घटना

हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव मे महिला के साथ मारपीट करने वाले दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हलिया, मिर्जापुर।

हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी रामकली ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि पति बाहर रहता है। गुरूवार की शाम 5:00 बजे खेत के पास बनी बाउंड्री के किनारे बकरी चली जाने पर गांव निवासी रामकृपाल मौर्य व उनकी पत्नी शांति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिससे  पूरे बदन में चोटे आई हैं। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गाली गलौज सहित मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है और मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!