धर्म संस्कृति

नेगुरा बान सिंह, किसुनपुर, शिवराजपुर (गौरा) व भिलौरा में छानवे खण्ड पालक ने पूजित अक्षत का किया वितरण 

मिर्जापुर।

छानबे खंड पालक मनोज जायसवाल के नेतृत्व मे बुधवार को छानबे विकास खंड के न्याय पंचायत गौरा के चार गांव नेगुरा बान सिंह, किसूनपुर, शिवराजपुर (गौरा) व भिलौरा में आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूजित अक्षत का वितरण किया। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक मंदिर समितियों,ग्राम सभा,भ्रमण टोली के साथ घर घर संपर्क कर पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है। लोगो को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी जा रही है। सार्वजनिक और व्यतिगत आवासों में बने मंदिरो पर प्रति व्यक्ति चार दीपक जलाकर पूजा पाठ का कार्यक्रम मंदिरो पर किया जायेगा। राम मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है। हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहे है। इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह, जय सिंह, प्रीतेश सिंह, ब्रम्ह प्रताप सोनू पांडेय, संतोष, तीर्थराज सिंह, धर्मराज सिंह, राकेश, गुलाब, लाल सिंह जी, केशराज, विद्या सिंह, प्रमिला ,भोला, अशोक, समय सिंह, राजाराम सरोज, शिवसागर बिंद, मुरली बिंद, रामबचन बिंद, राकेश सरोज, राजनारायण, रामदेव, अशोक बिंद, रामसनेही, आशीष सरोज, राकेश बिंद, कृपा शकर तिवारी, ब्यास तिवारी, अमित शुक्ल, रमेश बिंद, शिवसागर, महेश, गिरजा शंकर आदि रामभक्त उपस्थित रहे।

घर घर जाकर वितरित किये पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र और श्रीराम जन्मभूमि का चित्र
चुनार, मिर्जापुर। श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत का बहरामगंज स्थित भैरोनाथ मन्दिर में वुद्धवार को पं0 विकास पाण्डेय ने विधि विधान से पूजा कराया। तत्पश्चात पूजित अक्षत वितरण का शुभारंभ कर पूरे मुहल्ले में वितरित किया गया। पूजित अक्षत को लेकर मुहल्ले की सभासद विट्टो देवी के साथ बड़ी संख्या में लोग घर घर जाकर पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र और श्रीराम जन्मभूमि का चित्र दिया। लोगों से 22 जनवरी को मंदिर में भजन कीर्तन करने उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने और शाम के समय अपने घरों को दीपावली की तरह सजाने का अनुरोध कर रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संपर्क प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने लोगों को बताया कि पूजित अक्षत नगर व खंडों के हर परिवार में एक जनवरी से वितरित किया जा रहा है, जो 15 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहाकि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का क्षण अत्यंत गौरवशाली है। हम सबका यह परम सौभाग्य है कि इस क्षण के हम सब भी दर्शक बनेंगे। अक्षत वितरण कार्यक्रम को उन्होंने बहुत बड़ा कार्यक्रम बताया। इस दौरान  सूर्य कुमार गुप्ता, रतन लाल बिन्द, रामविलास विन्द, मन्नू साहनी, दूधनाथ, शिवपाल उर्फ़ गुड्डू बिन्द, जितेन्द्र भारती, महेश भारती, पूर्व सभासद संतोष गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शंख ध्वनि के साथ जै श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!