LOKSABHA CHUNAV 2019

चुनाव लड़ने में असमर्थता जैसा बयान आधारहीन और तथ्यों से परे, मैं मिर्जापुर से आज भी पार्टी का प्रत्याशी हूं: राजेंद्र एस बिन्द

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

मिर्जापुर 79 लोकसभा चुनाव 2019 के पूर्व में सपा बसपा तथा रालोद की ओर से घोषित प्रत्याशी राजेंद्र एस बिन्द ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मेरी ओर से कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया कि मैं चुनाव लड़ने में असमर्थ हूं। जिस तरह का बयान मीडिया में चुनाव लड़ने में असमर्थता जैसा आशीष यादव द्वारा दिया गया है, वह आधारहीन और तथ्यों से परे है। मैंने इस तरह का कभी कोई बयान नहीं दिया है। अगर मैं चुनाव लड़ने असमर्थ रहा होता तो पिछले 40 दिन से क्षेत्र में प्रचार प्रसार और हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय तथा जनपद में कार्यालय खोलने और सपा बसपा के कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रचार के लिए जो गाड़ियां वगैरह मुहैया कराया, इत्यादि में बहुत सारा धन खर्च नहीं करता। मैं तो अभी भी यही कहूंगा कि मैं मिर्जापुर से आज भी पार्टी का प्रत्याशी हूं क्योंकि पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा डेढ़ महीने पहले की गई थी। पार्टी की ओर से मुझे चुनाव से हटने के लिए नहीं कहा गया है। सपा जिलाध्यक्ष की ओर से मेरे बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिन्द का टिकट काटकर बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद को देने की घोषणा की थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी से राजेंद्र एस बिन्द के टिकट कटने के सवाल पर कहा था कि राजेंद्र बिन्द ने चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जतायी थी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!