क्राइम कंट्रोल

सरेराह गोली मारकर सनसनीखेज हत्या करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी

0  एक अदद देशी नाजायज पिस्टल 7.65 बोर व 05 जिन्दा कारतूस व एक अतिरिक्त मैगजीन

0 बिना नम्बर की अपाची मोटरसाइकिल बरामदेव

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय द्वारा शासन के मंशा अनुरूप अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु बनायी गयी कार्य योजना के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक श्री श्यामबिहारी मय टीम द्वारा दिनांक 29/06/19 को शायंकाल 08.50 बजे माण्डा तिराहा लालगंज पर सरेराह गोली मारकर अतुल दूबे पुत्र विद्याकान्त दूबे नि0 बनवारी खासा थाना माण्डा जिला प्रयागराज की हत्या करने वाले अभियुक्तगण प्रकाश सिंह पुत्र अभिमन्यू सिंह, विशाल सेठ पुत्र दिनेश सेठ, बाबू उर्फ सुल्तान शाह पुत्र मुस्ताक अहमद, एवं अजय गुप्ता पुत्र रामसोहन गुप्ता निवासीगण कस्बा लालगंज थाना लालगंज जिला मीरजापुर को दिनांक 02/07/19 को समय 03.15 बजे सुबह बस्तरा मोड़ बाईपास निर्माणाधीन पुल पिलर के पास से एक अदद देशी नाजायज पिस्टल 7.65 बोर मय 5 जिन्दा कारतूस व एक अदद मैगजीन तथा एक बिना नम्बर की अपाची मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गये।

उल्लेखनीय है कि सनसनीखेज घटना के सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 149/19 धारा 302,34 भा0द0वि0 पंजीकृत है। थाना लालगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रहे अपराध पर अंकुश लगेगा।
पंजीकृत अभियोग:
1. मु0अ0सं0 149/19 धारा 302,34,120B भा0द0वि0 थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
2. मु0अ0सं0 150/19 धारा 3/25 आर्क्स एक्ट थाना लालगंज मीरजापुर।

गिरफ्तार शुदा आरोपी
1. प्रकाश सिंह पुत्र अभिमन्यू सिंह नि0 लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर।
2. विशाल सेठ पुत्र दिनेश सेठ नि0 लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर।
3. बाबू उर्फ सुल्तानशाह पुत्र मुस्ताक अहमद नि0 लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर।
4. अजय गुप्ता पुत्र रामसोहन गुप्ता नि0 लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर।
बरामदगी:
• एक अदद देशी पिस्टल 7.65 बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस एवं एक अतिरिक्त मैगजीन।
• बिना नम्बर की अपाची मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी का समय दिनांक व स्थान:
दिनांक 02/07/19 समय 03.15 बजे बस्तरा मोड़ बाईपास रोड निर्माणाधीन पुल पिलर के पास।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी थाना लालगंज मीरजापुर।
2-व0उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव थाना लालगंज मीरजापुर।
3-का0 दुर्वेश सिंह यादव थाना लालगंज मीरजापुर।
4-का0रामऔतार यादव थाना लालगंज मीरजापुर।
5-का0 प्रेम प्रकाश पटेल थाना लालगंज मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!