LOKSABHA CHUNAV 2019

10 लाख से उपर नकदी मिलने पर आयकर विभाग को सूचना दी जायगी

0 धनराशि के प्रमाण पत्र व उपयोग का उल्लेख न मिलने पर की होगी जब्त
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सामान्य लोकसभा निर्वाचन -2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त तरीके से सम्पन्न कराने के लिये सहायक प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, उडन दस्ता, स्थायी निगरानी टीम, व्यव अनुवीक्षण टीम एवं व्यव अनुवीक्षण नियंत्रण काल सेन्टर टीमों की सयुक्त रूप से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों को निर्देशित करते हुये कहाकि जिस भी अधिकारी को जो दायित्व दिया गया है वे अपने दायित्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करें ताकि लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जो मोबाइल नम्बर दिया गया है वे हमेशा सक्रिय रहे स्वीच आफ न रखें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्ये विधानसभावार तीन-तीन या कहीं-कहीं उससे अधिक उडन दस्ते होगें जो निर्वाचन घोषित होने की तिथि से सक्रिय कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा जानकारी देते हुये बताया कि सहायक प्रेक्षक रिटनिं्रग आफिसर/प्रीारी अधिकारी व्यय/प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करेगें तथा कार्य की रिपोर्ट उन्हीं को दें तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका का भी-भंति अध्ययन करते हुये कार्यवाही करगें एवं समय-समय पर जारी आदेश्ज्ञा के अनुरूप् अनुपालन करगें। इसी प्रकार वीडियो निगरानी टीम निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के तिथि से ही आयोग के निर्देशानुसार सहायक व्यव प्रेक्षक से समन्वय स्थापित रखते हुये निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण घटनाओं और सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी करेगें, एवं रिपोर्ट रिटनिं्रग आफिसर/सहायक व्यय प्रेक्ष/प्रीारी अधिकारी को देगें।वीडियो अवलोकन टीम वीडियो फुटेज का निरीक्षण करेगी एवं व्यय तथा आचार संहिता से सम्बंन्ण्धित मुद्दो का अनुश्रवण कर सहायक व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसी प्रकार लेखा टीम सहायक व्यय प्रेक्षक के अधीन व उनके निर्देशन में कार्य करने तथा छाया प्रेक्षण पंजिका का रख रखाव करने ओर व्ययों से सम्बन्धित विभिन्न मदों की दरों का अंकलन और गणना करके प्रत्याषीवार विवरण अंकित करेगें। मीडिया प्रमाणीकरण ओर अनुवीक्षण समिति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एम0सी0सी0 की भांति-भांति अध्ययन करते हुये अनुपालन सुनिश्चित करेगी। सभी टीमों का दायत्वि दिया गया है उसी के अनुसार कार्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि स्थैतिक निगरानी  व्यय संवेदनशील बस्तियों पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा और अपने क्षेत्र में अवैघ शराब, रिश्वत, की व्तुओं या पैसे, नकदी, अिळयार, एवं बारूद को लाने एवं ले जाने तथा असमाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगा। जॉ।च किये गये सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जयेयगी। एस0एस0पी0 या मजिस्ट्रेट उसी दिन निर्धारित फार्मेअ में जिला निर्वाचन अधिकार को दैनिक कार्यकलाप रिपोर्ट भेजेगा और उसकी प्रति आयोग, पुलिस अधीक्षक को भेजेगा। उन्होंने बताया कि स्थैनिक निगरानी दलों द्वारा जॉंच कार्य पालक महिस्ट््रेट की उपस्थिति में की जायेगी और उसकी वीडियोग्राफी की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रमुख मुख्य मार्गो सडकों पर टीम द्वारा जॉंच की जायेगी। जॉंच के दौरान यदि अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट या पार्टी कार्यकर्ता को ेले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार से अधिक की नकदी पायी जाती है या वाहन में पोस्टर, बैंनर, या निर्वाचन सामग्री की कोई डाप्स,श्राब, अथवा 10 हजार रू0 मूल्य से अधिक ऐसी उपहार वस्तुऐं ले जायी रही हो जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलाभन दिये जाने का किये जाने की सम्भावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर कानूनी वस्तुएं पायी जाती है तो वह जब्त किये जाने की शर्त के अधी होंगी। जांच और जब्ती के रिटन्रिग आफिसर को प्रतिदिन प्रस्तुत किया जायेगां यह भी बताया कि यदि कोई प्रचार या अन्य रूप् से अपने व्यक्तिगत से एक लाख की नकदी ले जा रहा है अथवा दल के कोषाध्यक्ष उस प्रमाण पत्र जिससे धनराशि और उसके उपयोग का उल्लेख किया गया हो, के साथ नकदी ले जा रहे हो तो स्थैतिक निगरानी दल प्रमाण पत्र की प्रति रख लेगें और नकदी जब्त नहीं करेगें। यदि वाहन में 10 लाख रूपये से अधिक की नकदी पायी जाती है और किसी अपराध से जुडे हो या किसी अभ्यर्थी या दलीय पदाधिकारी की संलग्नता का कोई संदेह नहीं होता है जो ऐसी स्थिति में नकदी जब्ज नहीं की जायेकी और आयकर कानूनों के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के लिये आयकर प्राधिकारी को सूचना दी जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा सबंन्धित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप् पाण्डये, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव सभी उपजिलाधिकारीगण व टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

 

डी0एम0 व एस0पी0 संग अधिकारियों ने पालीटेक्निक में  स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में मतदन की तैयारियों के साथ ही साथ वाहनों के रवानगी, स्ट्ा्रग रूम, मतगणना आदि स्थलों आदि की तैयारियों की भी शुरूआत प्रारम्भ कर दी गयी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्थानीय पालीटेक्निक व आई0टी0आई0 कालेज में जाकर स्ट््रांग रूम, मतदगणना स्थल, गाडियों की रवानगी, गाडियों के क्षडा करने के लिये उपयुक्त स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चत करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप् पाण्डेय, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!