खास खबर

उपमुख्यमंत्री ने 185 करोड के विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 

0 शास्त्री पुल को फोर लेन बनाने की घोषणा

0 नवयुग के निर्माता प्रधानमंत्री जी अगुवाई में देश में बही विकास की गंगा  -केशव मौर्य

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने संयुक्त रूप से आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान बहुप्रतीक्षित भटौली घाट के पुल सहित 185 करोड की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास का विन्ध्याचल मण्डल को बडी सौगात दिया है। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये मा0 उप मुख्यमत्री ने मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को नवयुग के निर्माता बताते हुये कहा कि देश में मा0 प्रधानमंत्री व प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अगुवाई में देश व प्रदेश में चहुमुखी विकास का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी देश के अत्यन्त पिछडे क्षेत्र के गरीबों व अन्नदाता किसाना बन्धुओं के समस्याओं के निराकरण के लिये अनेक योजनायें संचालित की है, जिससे किसानों के फसलों के उत्पादन में वृद्धि हुयी है तथा उनके आय दुगना करने की दिशा में भी उन्होंने ध्यान आकर्षित किया है। कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुये देश में विकास गंगा बहाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ ही देश व प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्रों में सडकों का जाल भी बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी गरीब पैसे के अभाव में इलाज कराने से वंचित नहीं रहेगा उसके लिये आयुष्मान भारत के अन्तर्ग पॉंच लाख तक का निशुल्क इलाज की व्यवस्था केन्द्र सरकार किया गया जो ऐतिहासकि कदम है। प्रधान मंत्री आवास, सौभाग्य योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुये मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा जनता व देश के विकास के लिये योजनाओं को लागू किया गया है और उसी दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसानों को अब किसानों के आर्थिक तंगी को दूर करने के लिये 6000 रू0 प्रति वर्ष किसानों को देने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य/मा0 सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मा0 उप मुख्यमंत्री जी का जनपद में स्वागत करते हुये जनपद के जन के दिक्कतों को दखते हुये 16 नये कार्यो को मंजूरी देने की मांग करते हुये कहा कि यदि इन 16 कार्यो को स्वीकृति जो लाक निर्माण विभाग से सम्बंधित है हो जाती है जनपद के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। मा0 सांसद ने कर्णावती व रामपुर घाट गंगा नदी पर नये पुल निर्माण, नरोइया बाजार व हरगढ में नाली व सी0सी0 रोड निर्माण, क्षतिग्रस्त शास्त्री ब्रिज  पर नये पुल का निर्माण, यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से रिंग रोड निर्माण, नव निर्मित भटोली तथा चुनार पुल के दक्षिण व उत्तरी दोनो छोर के सडकों का चौडीकरण, राजगढ से अहरौरा मार्ग , छिगंरा व लूसा में अडरग्राउएड के स्िान पर ओवरब्रिज, गैपुरा में ओवर ब्रिज जमालपुर, अदलहाटमार्ग का चौडीकरण तथा मीरजापुर से रावर्टगंज तक फोर लेन माग्र सहित कई कार्यो की मांग की जिसे मा0 उप मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनहित में बताते हुये स्वीकृति करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा  जनपद मीरजापुर में 10334-002 लाख से निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित भटौली पुल, 121-33 लाख की लागत से विकास खण्ड कोन को जिला मुख्यालय से जोडने हेतु दो लेन मार्ग के चौडीकरण एवं सुन्दरीकरण, 58-26 लाख की लागत से विजयपुर-भटेवरा-भरतगंज मार्ग का नवीनीकरण, लखरिया गौडरा मार्ग लागत-34-21 लाख, झिगंरा रेलवे से मुल्हवां बिन्द बस्ती चपउर खुर्द सम्पर्ग माग लागत 61-90 लाख, जमालपुर में ग्राम सभा छातो के ग्राम सिउर में प्राचान हनुमान मंदिर के

-2-

पास गडई नी पर लघु सेतु का निर्माण लागत 172-96 लाख, तथा जनपद सोनभद्र के शिवपुर ख्ैरवा से अतरौंवा सम्पर्ग मार्ग लागत 153-55 लाख, आर0जी0रोड महुवाव पाण्डेय सुसरधारा मार्ग लागत 128-90 लाख का लोकार्पण तथा जनपद मीरजापुर में अकोढी-बबुरा जोपा मार्ग लागत 94-23 लाख, अदवा मनिगढा से देवरी सम्पर्ग मार्ग लागत 43-74 लाख, लहंगपुर दुबार पखोखर से हलिया मार्ग लागत 131-76 लाख, मीरजापुर- विन्ध्याचल मार्ग लागत 81-30 लाख, कोअव पटेहरा दीप नगर मार्ग लागत 1762-43 लाख, गांगपुर मीरजापुर से बेठावरवाराणसी गंगा नदी पर पीपापुल निर्माण लागत 137-53 लाख, पाहो-धौता-विन्दापुर मितई जमालपुर सम्पर्क मार्ग लागत 119-21 लाख, लालगंज-कलवारी मार्ग से राहकला सन्त नगर सम्पर्क मार्ग लागत 72-44 लाख, इमिलियापट्टी से शेरवा सिकन्दरपुर मार्ग लागत 256-03 लाख, चुनार उदित नगर से बडा गांव मार्ग लागत 102-32 लाख, तथा जनपद भदोही के बिराई दानूपुर मार्ग के अवशेष भाग का सुन्दरीकरण कार्य लागत 159-32 लाख तथा जनपद सोनभद्र के रावर्टगंज धोरावल मडिहान मार्ग से धुरकरी होते हुये नौगढवा सम्पर्क मार्ग लागत 195-64 लाख, ग्राम शिवखरी में घ्ज्ञार मुख्य नहर केकराही पुल से शिवखली सम्पर्क मार्ग लागत 62-51 लाख, राजपुर से गौरारी मार्ग लागत 68-36 लाख, शाहगंज मार्ग से भरूहॉं मार्ग लागत 90-81 लाख, बरौनी सम्पर्क मार्ग लागत 88-92 लाख, रावर्टगंज घोरावल सम्पर्क मार्ग लागत 86-04 लाख, सठही सम्पर्क मार्ग लागत 75-06, रेही सम्पर्क मार्ग से कठरहवांपुरा सम्पर्क मार्ग लागत 69-06 लाख, परही से नई बस्ती सम्पर्क मार्ग लागत 73-66 लाख, घोरावल मडिहान सम्पर्क मार्ग का सी0सी0 रोड कार्य लागत 71-61 लाख, हटिवा प्रधानमंत्री रोड से कबरौल सम्पर्क मार्ग लागत 488-57 लाख, रावर्टगंज -पन्नूगंज  होते हुयेकरमहरा सम्पर्क मार्ग लागत 82-49 लाख, बनौरा-जिगना होते हुये लखनवार परैनिया माग्र लागत 96-78 लाख, निगाई प्राइमरी पाठशाला से घारघरवा माग्र लागत 385-21 लाख, अम्मा टोला से मिटिहिया सम्पर्क मार्ग लागत 269-68 लाख, विंघमगंज कान मार्ग से केवखार समपर्क मार्ग लागत 223-14 लाख, मदरिया से नवटोलिया सम्पर्क मार्ग लागत 206-12 लाख, थूथीसेमर सम्पर्क मार्ग के अवशेष भाग का निर्माण कार्य लागत 183-43 लाख, बी0एस माग्र से बलुहवां सम्पर्ग मार्ग व पुलिस निर्माण लागत 140-52 लाख, बी0एस माग्र से बाडी बग्घा नाला होते हुये गौरादह सम्पर्क मार्ग व पुलिया निर्माण लागत 136-54 लाख, सोढो सम्पर्क मार्ग लागत 140-82 लाख, बीडर से कलकली टोला सम्पर्क मार्ग लागत 126-62 लाख के परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मा0 सांसद सोनभद्र छोटेलाल खरवार, मा0 विधायक नगर मीरजापुर श्री रत्नाकर मिश्र, छानवे राहुल प्रकाश, मढंवा सुचिश्मिता मौर्य, मडिहान रमाशंकर सिह पटेल, चुनार  अनुराग सिह भ्व तनपद भदोही के मा0 विधायक के अलावा जिला अध्यक्षत भाजपा बालुन्दुमणि त्रिपाठी, अपना दल मीरजापुर रमाकान्त पटेल, लि अध्यक्ष भाजपा सोनभद्र व भदोही के अलावा अन्य सहित जनप्रतिनिधि व सम्बंधित विाग के अधिकारीगण एक्सईएन रमेश चंद्र, जेई एके मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!