आगमन

नवांगत खंड विकास अधिकारी उषा पाल ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का आगाज किया

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्ज़ापुर)।

विकास खण्ड पहाड़ी के कैम्पस में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2018 के अवसर पर नवांगत खंड विकास अधिकारी उषा पाल ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का आगाज का आगाज किया और सभी को निर्देशित किया कि चाहे ब्लॉक परिसर हो या रहने का आवास हो सभी जगह साफ सफाई होनी चाहिए ताकि गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके इस सम्बंध में सभी लोगो को जागरूक किया तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी उषा पाल ने ब्लॉक परिसर में बने आवासों को भी भ्रमण कर देखा और खराब भवनों को बनवाने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान ब्लॉक में बने आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगो से कहा कि कमरों को एक हफ्ते के अंदर तत्काल खाली किया जाय क्योकि इन लोगों के बिजली उपयोग से ब्लॉक के ऊपर बिजली बिल का ज्यादा भुगतान का भार पड़ रहा है इसको अदा कौन करेगा।परिसर में बह रहे पानी को देखा पूछने पर पता चला कि परिसर में लगे समरसेबल को आवासो में अवैध रुओ से रह रहे लोग ज्यादा प्रयोग में लोग लाते है उन्होंने तत्काल उसमे ताला लगाने का निर्देश दिया और चौकीदार से कहा कि पानी की आवश्यक्ता को देखते हुए ही चलाया जाए प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम के कहने पर खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों के बैठने के लिए ब्लॉक परिसर में एक आवास आवंटित करने को कहा। इस अवसर पर स .वि. अ. प्रदीप कुमार, एडीओ आई एस बी वीरेंद्र पांडेय, राममूरत यादव, स्वक्षताग्राही इंदु श्रीवास्तव, राम नगीना, खण्ड प्रेरक हरीश शुक्ला, अवधेश प्रताप सिंह, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, रवि, जुगुनू पाल प्रधान संघ महामंत्री, रमेश पांडेय इत्यादि लोग रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!