घटना दुर्घटना

अत्यधिक नशे की वजह से बीमार बेटा रात पर अज्ञात स्थान पर रहा

अत्यधिक नशे की वजह से बीमार बेटा रात पर अज्ञात स्थान पर रहा

0 यूपी 100 ने खोजा 

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

 थाना जमालपुर अन्तर्गत कालर सुरेश बियार ने बताया कि ग्राम धिसौरा कलां से उनका पुत्र खो गया है। इस सूचना पर पीआरवी 1095 तत्काल मौके पर पहुची तो ज्ञात हुआ कि कालर का लड़का रामचन्द्र बियार उम्र लगभग 19 वर्ष उसी गांव के रोशन तिवारी की दुकान पर काम करता है, वही पर काम करने गया था वापस नही आया है, इस पर पीआरवी द्वारा दुकान मालिक के घर पर सम्पर्क किया गया तो पता चला कि कालर का लड़का और रोशन ग्राम बबुरी जनपद चन्दौली मिठार्इ देने गये थे, वहा से साम को वापस आ रहे थे तो रास्ते में नशा करने के लिये रूक गये थे अत्यधिक नशा करने की वजह से दोनो लड़के अपनी मोटरसाइकिल रोड पर छोड कर मोटरसाइकिल से थोड़ी दूरी पर जाकर सो गये थे, रात्रि के समय थाना बबुरी की फोर्स गश्त कर रही थी तो रास्ते में लावारिस हालत में मोटरसाइकिल देखकर अपरे साथ थाने लेकर चले गये, जगने के बाद दोनो लड़के मोटरसाइकिल की तालाश करने लगे परन्तु मोटरसाइकिल वहा पर न पाकर पैदल ही घर की तरफ आने लगे, रास्ते में ग्राम डबरी से एक सायकिल चुरा कर जा ही रहे थे कि गांव वालो ने पकड़ लिया, घटना के बारे में जानके के बाद रोशन के पिता से सम्पर्क किया गया तो रोशन के पिता रोशन को लेकर अपने साथ घर आ गये, परन्तु कालर के लड़के को वही पर छोड़ दिया था, पीआरवीकर्मी लड़के को लाने के लिये ग्राम डगरी जा ही रहे थे कि कालर का लड़का रास्ते में पैदल आता हुआ दिखायी दिया, अपनी पीआरवी पर बैठाकर लड़के को कालर के सुपुर्द किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!