खेल खिलाड़ी

कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत फुटबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत फुटबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग योजना एवं जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले “मीरजापुर पुलिस एण्टी नक्सल फुटबाल प्रतियोगिता 2017” का उद्घाटन किया गया।  सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये उन्हें अच्छा खेल दिखाने और सफल होने की शुभकामना दी। पुलिस अधीक्षक ने फुटबाल मारकर मैच का उद्घाटन किया। तत्पश्चात पुलिस टीम मीरजापुर और रायल स्पोर्टिंग क्लब बसारतपुर चुनार के बीज उद्घाटन मैच खेला गया। दोनों टीमों ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया जिसके कारण पहले हाफ में किसी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन रायल स्पोर्टिंग क्लब बसारतपुर की टीम को 01 गोल करने में सफलता मिल गयी। पुलिस टीम के गोलकीपर ने कई मौकों पर काफी अच्छे गोल बचाये, जिस पर दर्शकों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। मैच के अन्त में रायल स्पोर्टिंग क्लब बसारतपुर चुनार को विजयी घोषित किया गया। विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय ने बधाई दी। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सेन्ट मैरी स्कूल मीरजापुर व पैनम स्पोर्टिंग क्लब मीरजापुर के बीच खेला गया, जो सूचना प्राप्त होने तक चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक  ने ना केवल काफी रोमांचक रहे उद्घाटन मैच का लुत्फ लिया बल्कि बीच-बीच में कमेन्ट्री कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करते रहे।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, प्रभारी यातायात के साथ ही जिला फुटबाल संघ मीरजापुर के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और दर्शकों की भारी भीड़ भी उक्त मैच के दौरान पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर देखने को मिली। उक्त फुटबाल प्रतियोगिता मंगलवार से 15 सितंबर तक पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर चलेगी। 15 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण   प्रेम प्रकाश श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा किया जायेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!