जन सरोकार

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने रोडवेज परिसर मे लगाया झाडू 

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने रोडवेज परिसर मे लगाया झाडू 
स्वच्छता ही सेवा बृहद अभियान
फोटोसहित  
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।  
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 17 सितम्बर नेरन्द्र मोदी जी के जन्म दिन से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के जन्म दिन तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा बृहद अभियान के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्थानीय रोडवेज डिपो परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश शपथ दिलाते हुए उन्होने उपस्थित आम जनता सफाई नायकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छता हमारे लिए पूजा के समान है हम सभी लोगों को अपने गली मोहल्लों से स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करके अपने मोहल्ले को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता के प्रति आम जनता के बीच में स्वच्छता के प्रति अलख जगाया है आज देश की आम जनता ने देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए अपने हाथों में झाडू उठाकर स्वच्छता अभियान में अपने को जोडा है देश के देश के पूज्य महात्मा गांधी जी का दो सपना  था पहला देश को आजादी का जो पूरा हुआ दूसरा देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का  आज हम सभी लोगोे को मिलकर महात्मा गंधी जी के स्वच्छ औंर सुन्दर सपने को साकार करना है स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, परिवहन विभाग के आलाधिकारी, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, अपना दल प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, डा0 अनिल सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, घनश्याम पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, अनिल सिंह, सुजीत पटेल, ई0 त्रिलोक सिंह, राजू पटेल, लालबहादुर सिह, रामसमुज पटेल, धनन्जय पटेल, आनन्द सिंह पटेल, संजय उपाध्याय, गोपाल दास शर्मा, शशिकांत सिंह, दिनेश्वर सिंह, श्रवण मौर्या, सुरेश सिंह,  राजकुमार पटेल, अभिषेक सिंह, हर्षित सिंह, तुलसी दास पाल, आदि प्रमुख लोग रहें।
केन्द्रीय मंत्री द्वारा मास्क लगाकर झाडू लगाना बना चर्चा का विषय 
रोडवेज परिसर मे केन्द्रीय मंत्री के साथ दर्जन भ्रष्टाचार लोगो ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। लेकिन इस बात की चर्चा जोरदार रही कि मंत्री ने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर अभियान के तहत झाडू लगाया। लेकिन मंत्री के अलावा किसी ने भी मास्क नही लगाया था। चर्चा रही कि लोगो ने मास्क लगाया नही या फिर अपने स्वास्थ्य के प्रति चिन्तित सिर्फ केन्द्रीय मंत्री ही थी जिन्होने मास्क लगाकर झाडू लगाया। छानबे विधायक राहुल कोल समेत अन्य जनप्रतिनिधियो को याद तो मास्क उपलब्ध नही कराया गया या फिर उन्होने लगाया नही, ययह तो वही जाने सकते है। लेकिन, बता दे कि पूूरे भारत मे स्वच्छता अभियान की शुरूआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज तक कभी भी मास्क लगाकर ने तो झाडू लगाया और न ही साफ सफाई की, यहा तक कि काशी के घाटो पर भी सफाई के दौरान कभी मास्क नही लगाया। ऐसे मे केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा मास्क लगाकर झाडू लगाना बना चर्चा का विषय बना रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!