vindhya
जन सरोकार

प्रधान के घर बैठकर बना दिया भूमि आवंटन की सूची बनाने पर लेखपाल से स्पष्टीकरण

प्रधान के घर बैठकर बना दिया भूमि आवंटन की सूची बनाने पर लेखपाल से स्पष्टीकरण
जाँच में मिली खामियां, 130 में 70 अपात्र
ब्यू्रो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मड़िहान)।

 

तहसील क्षेत्र के गढ़वा ग्राम सभा की जमीन पर भूमिहीनों को पट्टा देने के लिए खुली बैठक की बजाय लेखपाल ने ग्राम प्रधान के घर बैठकर गुपचुप तरीके से आवंटियों की सूची बना दिया गया। एसडीएम की जाँच में आधे से अधिक अपात्र पाये जाने पर पुनःगांव सभा की बैठक में भूमिहीनों का चयन किये जाने का निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि गढ़वा ग्राम सभा की भूमि पर पट्टा देने के नाम पर राजस्व कर्मी की मिली भगत से ग्राम प्रधान के चहेतों ने खूब धन बटोरे। मनमाना पैसा वसूली की पोल तब खुली जब ग्रामीण शिकायत एसडीएम से किये। मड़िहान उपजिलाधिकारी सविता यादव ने गांव में जाँच किया तो एक सौ तीस पट्टेदारों की सूची में सत्तर अपात्र पाये गए। 18 सितंबर को गढवा गांव के प्राथमिक स्कूल पर सुबह दस बजे तहसील अधिकारियों की उपस्थिति में चौपाल लगाकर पट्टेदारों का चयन किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!