मा तुझे सलाम

71 वें गणतन्त्र दिवस के परेड के अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में भव्य रैतिक परेड का हुआ आयोजन

० उर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
           देश के 71 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स मीरजापुर के परेड ग्राऊण्ड पर भव्य रैतिक परेड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रमाशंकर सिंह पटेल माननीय मंत्री उर्जा, अतिरिक्त उर्जा उ0प्र0 सरकार बतौर मख्य अतिथि कार्यक्रम में आमन्त्रित किये गये थे। उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शान्ति के दूत सफेद कबूतर उडाये गये। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड द्वारा फर्स्ट इन कमाण्डर सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर की कमाण्ड पर हर्ष फायर की कार्यवाही की गयी, इसके बाद फर्स्ट इन कमाण्डर सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर ने परेड को मार्चअप कराया। परेड मार्चअप के क्रम में कुल 18 टोलियाँ विभिन्न निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक टोली कमाण्डर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिसमें प्रथम टोली जनपदीय सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह बनाये गये। इसके बाद दूसरी टोली नागरिक पुलिस  की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री रविकान्त मिश्रा थे। तृतीय टोली सीईआर की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार यादव थे। चौथी टोली कमाण्डो की रही जिसे उ0नि0 श्री अनिल विश्वकर्मा ने कमाण्ड किया। पांचवी टोली पुलिस कार्यालय की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 वीरेन्द्र  सिंह से कमाण्ड किया। छठवीं टोली जनपदीय महिला पुलिस की रही, जिसे म0उ0नि0 प्रतिभा सिंह ने कमाण्ड किया। सातवीं टोली एन0सी0सी0 (बालिका) की रही जिसे कु0 पूजा मौर्या ने कमाण्ड किया। आठवीं टोली एन0सी0सी0 (ब्वायज) की रही जिसे रितेश प्रकाश दुबे ने कमाण्ड किया।
 इसके बाद की टोलियों में वाहन दस्ता शामिल रहे, जिसमें प्रथम टोली के रूप में मोटर साईकिल दस्ता शामिल रहा, जिसे कमाण्डर उ0नि0 धनंजय पाण्डेय ने कमाण्ड किया। द्वितीय टोली फिल्डयूनिट की रही, जिसके कमाण्डर उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला ने कमाण्ड किया। तृतीय व चतुर्थ टोली यूपी 112 की रही, जिसके कमाण्डर क्रमशः उ0नि0 राकेश सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार राय ने कमाण्ड किया, पंचम टोली सीसीटीएनएस की रही जिसको कम्प्युटर आपरेटर शशि झा ने कमाण्ड किया, षष्ठम् टोली वज्र वाहन की रही जिसे मु0आ0 वीर बहादुर ने कमाण्ड किया, सप्तम टोली रेडियो शाखा की रही जिसे उ0नि0 कामेश्वर सिंह ने कमाण्ड किया, अष्टम टोली एण्टी रोमियो की रही  जिसे आरक्षी अजय कुमार ने कमाण्ड किया,नवम् टोली फायर सर्विस की रही श्री प्रकाश नारायण ने कमाण्ड किया, एम्बुलेन्स की रही जिसे डा0 वीरेन्द्र ने कमाण्ड किया।  मंच से गुजरते हुये टोली कमाण्डरों के कमाण्ड पर परेड में विभिन्न रंगों की निर्धारित वेशभूषा में सजे पुलिसकर्मियों की तीव्र कार्यवाहियों पर लोगों ने जमकर तालियाँ बजायीं।तत्तपश्चात मुख्य अतिथि महोदय् द्वारा संबोधन भाषण दिया गया, संबोधन के पश्चात परेड के सुरुचिपूर्ण भव्य प्रदर्शन पर 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
उक्त भव्य परेड के प्रथम कमाण्डर के सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन, द्वितीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0  मनोज कुमार ठाकुर मीरजापुर व तृतीय कमाण्डर उ0नि0 सुखबीर सिंह रहे।
 इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रज्ञान श्री इन्द्र भूषण यादव पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,एफएसएसओ बृजमोहन सिंह फायर सर्विस मीरजापुर को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, उ0नि0ना0पु0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मण्डी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेषित उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया, निरीक्षक राजकुमार सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी नटवा को0 कटरा, उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़, उ0नि0 राकेश कुमार सिंह प्रभारी यूपी 112, हे0का0 गिरीश राय चौकी सक्तेशगढ़,  हे0 का0 रामससुरत यादव चौकी सक्तेशगढ़, का0 सुमीत सिंह थाना अहरौरा, का0 देवानन्द सिंह थाना अहरौरा,का0 विनय यादव थाना अहरौरा, का0 तौशीफ अहमद थाना को0 शहर, को प्रशस्ति पत्र दिया गया,यूपी डायल-112 मुख्यालय द्वारा जनपद की पीआरवी 1080 हेतु प्रेषित प्रशस्ति पत्र पीआरवी के कमाण्डर रमाकान्त यादव, कमाण्डर विजेन्द्र सिंह, सब कमाण्डर सुरेश कुमार यादव, सब कमाण्डर रैकनाथ सिंह कुशवाहा, पायलट मनीष कुमार सिंह व पायलट जयप्रकाश यादव को प्रदान किया गया। साथ ही परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े परिवारों को मिलाने हेतु चलाये जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महिला एडवोकेट कष्ण कमार श्रीवास्तव, एडवोकेट श्रीमती पार्वती पाण्डेय, समाज सेविका डा0 कृष्णा सिंह, समाज सेविका निर्मला राज, पत्रकार सलिल पाण्डेय, समाज सेवी आबिद अली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर एकरिंग के लिए प्रभारी  निरीक्षक महिला थाना सीमा सिंह तथा परेड ग्राउण्ड की सजावट व ड्रिल रिहल्सल मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मुख्य आरक्षी अय्याज खाँ, मुख्य आरक्षी प्रो0 शिवमंगल गुप्ता, आर0टी0सी0 मेजर उमेश चन्द्र पाण्डेय, आरक्षी पंकज कुमार, सेवानिवृत उ0नि0स0पु0 शिवनारायण राय, भोलानाथ कहार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
 सास्कृतिक कार्यक्रम में स्वामी गोविन्दाश्रम बालिका इण्टर कालेज की बालिकाओ द्वारा नृत्य के साथ सरस्वती वन्दना की गयी,उमा माधवी कान्वेट स्कूल पैड़ापुर, जे0सी0 बाल मन्दिर, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, सेन्ट जोसेफ सिनियर हायर सेकेन्ड्री स्कूल,सरकार पब्लिक स्कूल, विन्ध्यवासिनी पब्लिक स्कूल, लायन्स स्कूल,एस0एन0 पब्लिक स्कूल,जी0डी0 बिनानी कालेज,मीरजापुर पब्लिक स्कूल,आदि के छात्र छात्राओ द्वारा सम्मोहक नयनाभिराम प्रदर्शन करते हुए देशभक्ती पूर्ण गायन/ मिश्रित नृत्य व लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायधीश, मडलायुक्त,पुलिस महनिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र,जिलाधिकारी मीरजापुर,पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तथा अन्य अधिकारिगण व जन प्रतिनिधि पत्रकार बन्धु, सम्मानित नागरिकगण अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाये।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (12 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!