धर्म संस्कृति

जिलाधिकारी ने गंगा यात्रा चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने गंगा यात्रा के दौरान जनपद मीरजापुर में आज जिला सूचना विभाग द्वारा स्थानीय जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में लगाये भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह एवं अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वी0के0चैधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के अलावा जनपद के कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर उपस्थित प्रेस-प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा का आयोजन गंगा को प्रदूषण मुक्त एवं गंगा को स्वच्छ निर्मला बनाये रखना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगा को कर्तव्य है कि गंगा की सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि पत्रित्र पाविनी गंगा को स्वच्द एवं निर्मण बनाये रखा जा सके।

प्रदर्शनी की भव्यता की प्रशंसा करते हुये जिलााकारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी आम जनता के लिये 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2020 तक खुला रहेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शनी पण्डाल में भ्रमण कर अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा के दौरान गंगा यात्रा दल का सम्मान समारोह एवं जनसभा सम्मेलन वृहद एंव भव्य कार्यक्रम का आयोजन तथा सम्बन्धित गंगायात्र आने वाले मार्ग पर डेन्टिग पेंटिग, वाल पेटिंग, चित्रकारी व होर्डिग्स तथा घाटों की सफज्ञई एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया है।

इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने योजनाओं के बारे में गांवों मं चौपाल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी देना तथा नौका दौड, मैराथन प्रतियोगिता, निबन्ध एवं चित्र कला, घाटों की सजावट, गंगा यात्रा दल के गुजरने वाले रास्तों पर स्वगत गेट, मार्गो ककी सजावट, नुक्कडनाटक व एल0ई0डी0 वैन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थलों पर कराया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा ग्रमों में ग्राम चौपाल द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभार्थीपरक योजनाओं का विस्तृत जानकारी तथा उसका वृहद प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा.

मुख्यमंत्री जी के सम्भावित यात्रा के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जायेगी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने जिलाधिकारीसहित सभी अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर विनय कुमार तिवारी के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (12 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!