बाढ की विभीषिका

गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत खण्ड विकास अधिकारी को बनाया गया बाढ़ कंन्ट्रोल रूम प्रभारी

0 सभी विभागीय अधिकारी बाढ़ चैकियों पर तैनात समस्त कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सभी व्यवस्थाएं रखे दुरुस्त

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत पूर्व लिये गये बैठको में अधिकारियो को कार्य सौपे गये थे, तथा पुनः आदेश जारी करते हुये गंगा के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत अधिकारियो को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होने अपने आदेश में कहा हैं कि जनपद मीरजापुर में वर्तमान समय मे गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गयी है तथा जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत श्री राकेश शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी सम्बद्ध जिला विकास कार्यालय मीरजापुर (मो0 नं0-8127510404) की तैनाती ई0डी0एम0 कार्यालय, कलेक्ट्रेट मीरजापुर मे स्थापित जनपद स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम मे प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम के रूप मे तत्काल प्रभाव की जाती है। श्री राकेश शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी, कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त होने वाली सूचनाओं/समस्याओं को व्यवस्थित ढंग से अंकन कराकर सम्बन्धित को अनुपालनार्थ सूचित करने तथा समस्याओं का निदान कराकर पंजिका में अंकन करने हेतु उत्तरदायी होंगे जनपद स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05442-253630 व 256357 एवं तहसील सदर के कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05442-220188 तथा तहसील चुनार के कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05443-222413 है । यदि कोई विशेष सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल अवगत कराया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत अधिकारियों को कार्य के प्रति निर्देशित किया गया था पुनः एक जारी आदेश जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक, सिटी, पुलिस अधीक्षक, आपरेशन, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता मीरजापुर नहर प्रखण्ड/नोडल बाढ़ अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रा0 खण्ड/निर्माण खण्ड-2 अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अभाव शाखा, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधि0अभि0 विद्युत प्रथम, द्वितीय, चुनार, अधि0अभि0 ग्रामीण अभियंत्रण प्रखण्ड, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका / नगरपंचायत मीरजापुर, चुनार, अहरौरा, कछवा, को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्तमान मे गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है तथा अभी भी जलस्तर बढ़ रहा है जिसके मद्देनजर बाढ़ चैकियों पर आपके विभाग के कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति तथा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों मे आपके विभाग से सम्बन्धित व्यवस्थायें दुरूस्त होनी आवश्यक है। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा है कि बाढ़ चैकियों पर तैनात अपने विभाग के समस्त कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों मे अपने विभाग से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!