सोनभद्र

भाजपा सिर्फ उद्योगपतियों के इशारे पर काम करती है; पिछड़ी समाज के साथ छलावा करने का काम किया: पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा

सोनभद्र। 
रविवार 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला कार्यालय प्रांगण रावटसगंज में  बहन कुमारी मायावती का 67वा जन्मदिन (जन्म दिवस) जनकल्याणकारी दिवस के रूप में नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद के अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम चमार साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर में रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पन्नालाल साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, सत्यनारायण जैसल साहब पूर्व विधायक मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, निशांत कुशवाहा साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल,  राम विचार गौतम साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल संजय गौड़ साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, इंद्रदेव सिंह वरिष्ठ बसपा नेता, हीरालाल सायन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, मोहन कुशवाहा साहब, जिला पंचायत सदस्य सोनभद्र रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बी सागर साहब जिलाध्यक्ष बसपा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुड्डू राम चमार ने कहा कि आज का दिन बहुजन समाज के लोगों के लिए बड़े ही हर्ष उल्लास खुशी का दिन है हम सब की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी सुश्री बहन कुमारी मायावती जी का 67 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। हम लोग बहन जी के दीर्घायु की कामना करते हुए सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के शासनकाल में सभी जाति धर्म वर्ग संप्रदाय के लोगों का मान सम्मान हुआ। प्रदेश के चारों तरफ चौमुखी विकास हुआ तरह तरह की योजनाओं को चला कर के शोषित गरीब वंचित समाज के लोगों को लाभ पहुंचाया। बहन जी महापुरुषों के रास्ते पर चलकर के हमें हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करती रहती हैं। इस पुरुष प्रधान देश में बहन जी ने दलित की बेटी हो करके भी समाज में एक पहचान बनाया और महिलाओं को उनके शक्ति का एहसास कराया। बहन जी के शासनकाल में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती थी और महिलाएं आधी रात को भी् अपने आपको सुरक्षित महसूस करती थी इसलिए सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को देश का प्रधानमंत्री बना कर देश में कानून व्यवस्था कायम करना है और सर्वसमाज के मान सम्मान की सुरक्षा कर देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में अपने विचार को व्यक्त करते हुए बसपा नेता पन्नालाल ने कहा कि पूरे भारत में बहन कुमारी मायावती जी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में जो विकास का कार्य हुआ बसपा सरकार में बहन जी के द्वारा कराया गया।  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम से बहुत सारी योजनाओं को चला कर के शहर से लेकर गांव तक नाली पुलिया सीसी रोड महामाया आवास योजना के तहत गरीबों को वंचित लोगों को आवास बालिकाओं के लिए कन्या योजनाएं चलाकर के बहन जी ने बेटियों को स्वावलंबी बनाने का काम किया सुश्री बहन कुमारी मायावती जी की कार्य की प्रशंसा जितना भी की जाए कम है।
अपने विचार रखते हुए सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार चल रही है जो जनता को गुमराह करके उनके साथ दूर व्यवहार कर रही बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसान भूखा मर रहा उधर अब भ्रष्टाचार मचा हुआ जमीन पर कहीं कार्य दिखाई नहीं देता जुमलेबाजी की यह सरकार तरह तरह का प्रलोभन देकर के मुद्दे से भटकाने का काम करती है ऐसी सरकार को हमें उखाड़ फेंकने की जरूरत।
अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सिर्फ उद्योगपतियों के इशारे पर काम करती है पिछड़ी समाज के साथ छलावा करने का काम किया पिछड़ी समाज का वोट लेकर के  सत्ता में आने के बाद इनके हक अधिकार को ही समाप्त करने का काम कर रही हर सुविधा से वंचित करने का काम कर रहे हैं। पिछड़ी समाज में सबसे ज्यादा किसान है, जो देश का अन्नदाता कहलाता है। अन्नदाता के साथ भी अन्याय करने का काम कर रहे हैं चारों तरफ लूट खसोट भ्रष्टाचार हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी हम ऐसी निकम्मी सरकार को हरगिस बर्दाश्त नहीं करेंगे और पिछड़ा समाज इस बार मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगा। आने वाले लोकसभा में सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में सरकार बनाने की जरूरत है। तभी हम पिछड़ी समाज सर्व समाज दलित समाज अल्पसंख्यक समाज का भला हो पाएगा और मान सम्मान सुरक्षित रहेगा।
डॉ ओ पी मौर्या साहब ने जन अधिकार पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की साथ ही साथ किन्नर समाज से ममता किन्नर शीशा किन्नर सविता किन्नर काजल किन्नर चमेली किन्नर रेखा किन्नर गुड़िया किन्नर किन्नर पार्वती किन्नर शिवानी किन्नर चंपा किन्नर रघु किन्नर सहयोगी भाई डेविड गंगाराम मोनू संजय टेंपो वाले रंजीत ढोलक वाले बच्चा ढोलक वाले आनंद प्रसाद सहीत सैकड़ों लोगों ने भी सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में उपस्थित रामविचार गौतम, अविनाश शुक्ला, प्रेमनाथ गौतम, हीरालाल सायन, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश गौड़, जमुना चौधरी, डॉ राम अवतार चौहान, बलवंत रंगीला, प्रदीप पांडे, अमन मौर्या, पवन प्रधान, विक्रम पटेल, वीरेंद्र मौर्या, जनार्दन पटेल, अवधेश विश्वकर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र प्रधान, चुनमुन प्रधान, राम लखन देहाती, भगवानदास भारती, अनिल मौर्या, देवी शरण भारती, आशीष आशीष मिश्रा बागी, सरोज यादव, संतोष जयसवाल,  राजेश भारती, रामचंद्र रत्ना, राजकुमार, धर्मेंद्र भारती, अंकुश सागर, अशोक सागर, संतोष सागर, हीरालाल भारती, रामजग, जग्गू भारती, नागेंद्र, कलंदर जयसवाल, श्यामसुंदर जयसवाल, जनार्दन पटेल, विजय भास्कर, सुरेश भारती, शंकर प्रसाद, मूलचंद भारती, सिकंदर भारती, पप्पू संघर्षी, नारद राव एडवोकेट, रमेश पाल सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!