विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण के तहत विकास कार्यो की मण्डलायुक्त द्वारा की गयी समीक्षा; 37 विभिन्न मदो में जनपदो को मिला ए प्लस श्रेणी रैंक

0 विकास व कर करेत्तर में कार्य प्रगति खराब होने से 15 अधिकारियों से स्पष्टीकरण व एक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश

0 राजस्व कार्यो व कानून व्यवस्था की भी मण्डलायुक्त द्वारा की गयी समीक्षा

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त मण्डल के जनपदो में विकास से सम्बन्धित तथा राजस्व व कर करेत्तर तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, मुख्य विकास अ िधकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही, वन संरक्षक, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

विकास कार्यो के प्रगति के दौरान मण्डल के विभिन्न जनपदों मिलाकर कुल 37 मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त कर उपलब्धी हासिल की गयी हैं। जिसमें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण जनपद मीरजापुर व सोनभद्र को ए प्लस, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण में भदोही व सोनभद्र ए प्लस, मनरेगा में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, एम्बुलेंस 102 में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, एम्बुलेंस 108 में भदोही व सोनभद्र को ए प्लस, दवाओं की उपलब्घता में सोनभद्र को ए प्लस श्रेणी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसस कार्यक्रम तथ वायो मेडिकल उपकरण रखरखान में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, वायो मेडिकल यूनिट में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, सिटी स्कैन में जनपद सोनभद्र ए प्लस श्रेणी, दूग्ध मुल्य भुगतान की स्थिति में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, दिव्यांग पेंशन में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, जल जीवन मिशन हर घर नल योजना में जनपद मीरजापुर को ए प्लस श्रेणी, सामाजिक वनीकरण मे तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, आपरेश कायाकल्प में जनपद मीरजापुर व भदोही ए प्लस श्रेणी, पी0एम0 पोषण विद्यालय निरीक्षण भदोही व सोनभद्र ए प्लस, निराश्रित गौवंश संरक्षण में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, पशु टीकाकरण में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, संरक्षित निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना भदोही व सोनभद्र को ए प्लस श्रेणी, कन्या विवाह सहायता योजना तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजागर योजना में जनपद भदोही को ए प्लस श्रेणी, भूतपूर्व सैनिको हेतु परिचय हेतु आनलाइन सेवाए में मीरजापुर व भदोही को ए प्लस व सोनभद्र को ए श्रेणी, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली में भदोही व सोनभद्र को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुयी हैं। पी0एम0 पोषणयोजना के तहत विद्यालयों का औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षको के विरूद्ध उचित कार्यवाही न किये जाने से जनपद मीरजापुर को सी श्रेणी में आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश संयुक्त विकास आयुक्त को दिया गया। इसी प्रकार उप निदेशक मण्डी को बैठक में अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। नई सड़को के निर्माण में जनपद मीरजापुर व भेदाही ई श्रेणी तथा सोनभद्र को डी0 श्रेणी प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

इसी प्रकार कार्यो में अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 मीरजापुर व सोनभद्र, तथा परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 भदोही, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर व भदोही, सहायक पर्यटन अधिकारी मीरजापुर, उप निदेशक पंचायत तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अगले माह तक प्रत्येक मदो में ए प्लस श्रेणी लाने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार कर एवं करेत्तर, राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति उप निदेशक आबकारी, मण्डलीय बाट माप अधिकारी, उप निदेशक मण्डी तथा उपायुक्त खाद्य एवं सुरक्षा से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अगले माह तक लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न के मामलो में प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश देते हुये महिला उत्पीड़न में जनपद मीरजापुर की निस्तारण प्रगति कम होेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिक से अधिक दोषियो को सजा दिलाने का निर्देश दिया गया।

उन्होने कहा कि शासकीय अधिवक्ता यह प्रयास करे कि दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकें। विभिन्न मुकदमों में गवाहो की उपस्थिति में मण्डलायुक्त ने कहा कि मुदकमा तिथि एक या दो दिन पूर्व गवाहो की उपस्थिति के लिये सम्बन्धित थाने को अवगत कराते हुये उपस्थित किया जाय तथा गवाही दिलायी जाय। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान घरेलू हिंसा, गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, अपहरण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी तथा विभिन्न प्रकरणो में लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी निस्तारण के निर्देश दिये गये। 05 वर्ष से अधिक मुकदमों तथा तीन माह से अधिक एवं दो वर्ष से कम निस्तारण मुकदमो पर भी समीक्षा की गयी। गौशालाओं के निरीक्षण के सम्बन्ध में उप निदेशक पशु पालन को निर्देशित करते हुये कहा कि तीनो जनपदो के गौशालाओं का निरीक्षण करते हुये कृत कार्यवाही से अवगत करायें। राजस्व वसूली के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि विभिन्न मदो में अभियान चलाकर वसूली की जाय ताकि लक्ष्य की पूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जा सकें। महिला सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार प्रसार कराते हुये लोगो को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में औद्योगिक विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा एवं पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, श्रम एवं सेवा योजना, व्यवसायिक शिक्षा, सूक्ष्म एवं लघु मघ्यम उद्यम, सैनिक कल्याण, लोक शिकायत, आई0जी0आर0एस0 एवं सेतुओं का निर्माण सहित सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही के अलावा सभी सम्बन्धित मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!