News

एपेक्स आयुर्वेद हॉस्पिटल चुनार एनएबीएच के 529 मानकों पर खरा उतरा

मिर्जापुर।

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल चुनार मिर्जापुर नेशनल बोर्ड ऑफ़ हॉस्पिटल एक्रीडियेशन (एनएबीएच) द्वारा पूर्वी भारत में आयुर्वेद हॉस्पिटल की पहली पूर्ण मान्यता हेतु 529 मानकों पर खरा उतरा। एनएबीएच द्वारा निजी प्रतिष्ठित आयुर्वेद हॉस्पिटल बंगलोर, निजी विश्वविद्यालय गुजरात, एवं हरियाणा सरकार के आयुर्वेद विशेषज्ञों की टीम ने बाल रोग कौमारभृत्य, प्रसूतितंत्र एवं स्त्री रोग, स्वास्थ्यवृत्त एवं योग, कायचिकित्सा, पंचकर्मा, शालाकय तंत्र और शल्य तंत्र विभागों का इमरजेन्सी, ओपीडी, भर्ती, आयुर्वेद फार्मेसी, रेडियॉलॉजी, एम्बुलेंस सेवा, कैफेटेरिया आदि सुविधाओं का नवीनतम 5वें एडिशन के 598 मानकों का 3 दिवसीय गहन निरीक्षण किया, जिसमें एपेक्स आयुर्वेद हॉस्पिटल 529 मानकों पर खरा उतरा।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि किए गए निरीक्षण के आधार पर एनएबीएच मान्यता से मरीजों एवं कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के आयुर्वेद हॉस्पिटलों के लिए निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कार्य करना होगा। इसके लिए एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल के नेतृत्व में डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में क्लिनिकल असिस्टेंट, चीफ मैट्रन, नर्सिंग सुपरवाइजर, आईसीएन, टेक्नोलॉजिस्ट, बायोमेडिकल इंजिनियर, प्रोजेक्ट हेड, क्वालिटी मेनेजर की एक विशेष टीम भी गठित की गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!