News

राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने मिर्जापुर लोकसभा चुनाव हेतू नगर विधानसभा कार्यालय का रिबन काटकर किया उद्घाटन

मिर्जापुर।
शनिवार, 20 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी की अध्यक्षता में जिला के पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि / मुख्य वक्ता प्रदेश के महामंत्री / क्षेत्रीय प्रभारी काशी / राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य जी रहे । जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि जी का पुष्पगुच्छ अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा आये हुए सभी पूर्व जनप्रतिनिधि व पूर्व जिला पदाधिकारियों का अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया ।

मुख्य अतिथि जी अपने वक्तव्य में आये हुए सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों से परिचय करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव – 2024 का समय करीब है । आप सभी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं । देश एवं प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं विकास की मॉडल को प्राथमिकता दी है और कहा कि 19 अप्रैल 2024 के प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी 400 पार का शानदार आगाज किया है जो कि 04 जून को प्रमाण के साथ परिणाम दिखाई देने वाला है । साथ में यह भी चर्चा किया कि आप सभी पूर्व जनप्रतिनिधिगण व पूर्व एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरे लोकसभा में तन-मन से जूट जायें एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मिले लाभ को जनता के सामने रखें के साथ – साथ अनेकानेक संगठनात्मक बातें बताई ।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि जी ने होटल रॉही इन कटरा बाजीराव मीरजापुर में पहुँच कर लोकसभा चुनाव – 2024 की दृष्टि से नगर विधानसभा कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया तथा आये हुए नगर विधानसभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप सभी घर – घर सम्पर्क कर मोदी जी एवं योगी जी की योजनाओं को जनता के सामने लाएं तथा अबकी बार 400 पार कर मोदी जी को तीसरी बार देश का पुनः प्रधानमंत्री बनायें । कार्यक्रम का संयोजक संचालन जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया ।

बैठक में जिला प्रभारी / क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, रविशंकर पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, अनिल सिंह, पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मनीराम कोल, पूर्व प्रमुख अनमोल सिंह, राजकुमारी खत्री, मालती त्रिपाठी, अजय उपाध्याय, प्रेमशीला सिंह, रामचन्द्र सोनकर, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र सिंह पटेल, महेन्द्र सिंह पटेल, सोहन श्रीमाली, ब्रजभूषण सिंह पटेल, शम्भू नाथ तिवारी, संजय यादव, हेमन्त त्रिपाठी, गौरव ऊमर, नितिन गुप्ता, ज्ञान प्रकाश दूबे, चंद्रांशु गोयल, विकेश्वर प्रताप सिंह, प्रणेश प्रताप सिंह, शिव शरण राय, मनीष गुप्ता, भावेश शर्मा, श्याम सिंह, विजय निषाद, सूरज निषाद के साथ – साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!