LOKSABHA CHUNAV 2024

मोदी जी की शानदार जीत के लिए बूथ कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर।
“लोकसभा चुनाव में एक- एक वोट महत्वपूर्ण है। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की जानदार- शानदार और जबरदस्त जीत के लिए हर मतदाता को बूथ तक लाना है और ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बूथ प्रभारी और कार्यकर्ता ही कर सकते हैं।” यह विचार अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने शुक्रवार को विधानसभा मड़िहान, विकासखंड राजगढ़ के जौगंढ, सक्तेशगढ़ में एनडीए समन्वय बैठक के दौरान व्यक्त की।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 10 सालों में मिर्जापुर ने विकास की एक शानदार यात्रा की है। हमने जनपद के युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। आज जनपद में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है, इंजीनियरिंग कॉलेज बन कर तैयार हो गया है। राजकीय महिला कॉलेज का कार्य शुरू हो गया है। केंद्रीय विद्यालय खुल चुका है। अब जनपद के माता पिता को अपने बच्चों को अन्य शहरों में भेजने की चिंता नहीं है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि लोकसभा 2024 के इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनावी मैदान में हुं। मिशन 80 का लक्ष्य साधने में आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भाजपा व अपना दल एस के समस्त शक्ति केंद्र संयोजक, सेक्टर एवं बूथ पदाधिकारियों को 10 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कमर कसने की अपील की।

इस अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं। कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
शुक्रवार को एनडीए की समन्वय बैठक विधानसभा मझवां, विकासखंड पहाड़ी के रामनगर सिकरी में मुरारी सिंह जी के आवास पर एवं विकासखंड पहाड़ी के शिवलोक श्रीनेत पी.जी. कालेज में आयोजित की गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडे, ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल कोल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच दुखरन पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव किसान मंच देवी प्रसाद पाल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला सचिव संतोष विश्वकर्मा, जिला सचिव श्रीमती राधिका बेलदार, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र दुबे, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश चंद पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर, मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, शिवलोक महाविद्यालय प्रबंधन चुलबुल सिंह, जोन अध्यक्ष डॉ शिवपूजन, जोन अध्यक्ष दिनेश सिंह जोन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ दुबे, सर्वेश अग्रहरि, अशोक मौर्य, जयशंकर पटेल, विजय आनंद तिवारी, शिव बहादुर सिंह, पिंटू अग्रहरि, चंद्रेश बिंद राजकुमार पाल, रवि सिंह, नीरज कुमार प्रजापति, विशाल प्रजापति, विजय कुमार प्रजापति, उमाशंकर विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद, अरविंद सिंह, भावना सिंह, पूजा सिंह, ममता सिंह, वैष्णवी सिंह, दीपशिखा सिंह, सानिध्य सिंह, धर्मराज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी इस अवसर पर आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!