अभिकर्ता को किया गया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर के शिवाला महंथ स्थित फन सिटी के सभागार मे भारतीय जीवन बीमा निगम की विन्ध्याचल शाखा इमरती रोड की ओर से अभिकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिकर्ताओ को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक विमल कुमार पाण्डेय ने अभिकर्ताओ को चुनौतियो के लिए टिप्स देते हुए कहा कि एलआईसी भारत ही नही बल्कि एशिया की सबसे बडी वित्तीय संस्थान है जो जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी का शीर्षक ही नही देता। बल्कि अम्ल भी कर्ता है। उन्होने कहाकि 2014 से शुरू हुई व्यवस्था से अभिकर्ता अपने ग्राहको को अवगत करा देवें कि निर्धारित तिथि से एक माह के अंदर किस्त ने जमा होने पर रिस्क कवर का लाभ नही मिल पाएगा। ऐसे मे निर्धारित अवधि मे किश्त जमा करे। पुरानी और लैपस पालिसी का पुनरचलन 28 फरवरी तक कराने पर छूट प्रदान की जा रही है। इसका लाभ उठाये। इसके साथ ही जीवन लाभ, जीवन उमंग, जीवन शिरोमणि सहित कई पालिसियो सहित जीवन शिरोमणि नामक नये प्लान की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जीवन शिरोमणि उच्च आय वर्ग के लोगो के लिए सर्वोत्कृष्ट पालिसी है।
इससे पूर्व शाखा प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओ को सम्मानित करते हुए इस वित्तीय वर्ष को बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वविक लवकुश कुमार गुप्ता, प्रभात श्रीवास्तव, संजय कुमार लाल सहित अभिकर्तागण मौजूद रहे। अंत मे सामूहिक राष्ट्रगान के साथ अभिकर्ता सम्मेलन का समापन किया गया।