जन सरोकार

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया की पहल: मिर्जापुर में शुरू हो सकती है सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल परियोजना

0 सीएसआर योजना के तहत सौर ऊर्जा स्रोत लाईट लगाने का मिला आश्वासन

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर/नई दिल्ली। 

जनपद को जल संकट से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री
श्रीमती अनुनिया पटेल ने गुरुवार को केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिह से की मुलाकात कर जनपद के लिए कई परियोजनाओ के लिए निवेदन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने जनपद में और सोलर पार्क की स्थापना और सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल परियोजना को शुरू कराने की अपील की। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल की अपील पर केंद्रीय मंत्री श्री राजकुमार सिह ने जनपद में पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल परियोजना को शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त श्रीमती पटेल ने केंद्रीय मंत्री सिह से जनपद में सीएसआर योजना के तहत सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट, सोलर लाईट और इंनिया मार्का-2 कंपनी हैंडपम्प भी लगाने की अपील कीं। इस दौरान उनके साथ अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल भी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!