क्राइम कंट्रोल

ट्रेनों में चोरी, छिनैती और लूट करने वाले शातिर अभ्यस्त अपराधी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार 

0 नशीला पाउडर डायजेपाम व नगदी बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बी.के. मौर्य,  पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद पी.के.मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद  मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में केदारनाथ मौर्य थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर व उनकी टीम के सदस्यो द्वारा मुखबीर की सूचना पर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर चोरी लूट छिनैती के लिए यात्रियों का इंतजार कर रहे एक शातिर और अभ्यस्त अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जीआरपी थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के निर्देशन मे उपनिरीक्षक हरिकेश राम मौर्य, कांस्टेबल मो0 इस्माइल, सुरेश राम, सुजीत कुमार यादव आदि जीआरपी टीम के सदस्य मिर्जापुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पूर्वी दिशा मे अंतिम छोर के पास से गुजर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर चोरी लूट छिनैती की घटना कारित करने के उद्देश्य से रेल्वे स्टेशन पर आये अभ्यस्त  शातिर अपराधी को दबोच लिया। शनिवार को आधी रात के बाद लगभग ढाई बजे पकडे गये अपराधी के पास चोरी के सामान आदि भी बरामद किया गया है। उसके पास से कुल सोलह सौ रूपये नगद और 110 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम बरामद किया गया। महेश गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता निवासी गुरसंडी थाना कोतवाली देहात के खिलाफ जीआरपी थाना मिर्जापुर मे अपराध संख्या 84/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट नशीले पाऊडर डाईजापाम की बरामदगी के लिए, अपराध संख्या 79/18 अंतर्गत  379 आईपीसी रूपए 600 नगद की बरामदगी के संबंध मे और अपराध संख्या 82/18 अंतर्गत धारा 380 आईपीसी रूपये 1000 नगद की बरामदगी के संबंध मे दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य ने बताया कि पकडे गये शातिर और अभ्यस्त अपराधी महेश गुप्ता के खिलाफ पूर्व मे एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है जिनमे स्टेशन एवं ट्रेनो मे यात्रीयो को नशीला पदार्थ सूघाकर चोरी लूट छिनैती आदि की घटनाये शामिल है। जीआरपी थाना मिर्जापुर मे अपराध संख्या 21/15 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 61/15 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 84/15 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 89/15 अंतर्गत धारा 392, 411 आईपीसी,
अपराध संख्या 93/15 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 113/15 अंतर्गत धारा 401 आईपीसी, अपराध संख्या 339/15 अंतर्गत धारा 380, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 240/15 अंतर्गत धारा 380, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 363/15 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट, अपराध संख्या 688/16 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी,  अपराध संख्या 689/16 अंतर्गत धारा 380, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 725/16 अंतर्गत धारा 380, 411 आईपीसी, अपराध संख्या 726/16 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट और अपराध संख्या 727/16 अंतर्गत धारा 41, 411, 413, 414 आईपीसी के तंत्र मुकदमा दर्ज है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!