जन सरोकार

सिरसी बांध अधिशासी अभियंता पर  द्वेष और दुर्भावना से कार्य करने का लगा आरोप

सीच पर्यवेक्षक, सीचपाल और नलकूप चालक सिचाई संघ के बैनर तले कार्यालय के बाहर देखा हे धरना
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

ष सिचाई संघ उत्तर प्रदेश की स्थानीय जिला इकाई के तत्वावधान मे अधिशासी अभियंता सिरसी बांध प्रखंड कार्यालय के समक्ष सीच पर्यवेक्षक, सीचपाल और नलकूप चालको का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। धरने मे बैठे करमचारियो का आरोप है कि द्वेषभाव एवं दुर्भावना से ग्रसित होकर सीचपाल शिशुपाल दूबे का स्थानांतरण करके बार बार उत्पीड़न किया जा रहा है। 11 अक्टूबर को नहर संचालन के समय सिचपाल विन्धयवासिनी प्रसाद पाण्डेय के साथ किसानो द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। लेकिन अधिशासी अभियंता द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नही की गई। शाखा अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने कहाकि अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ लगातार आवेदन दिन धरना दिया जा रहा है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। इस दौरान प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिशुपाल दूबे, विरेन्द्र कुमार मौर्य, अश्वनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष चंद्रप्रभा प्रखंड अशोक कुमार सिंह, विनोद कुमार तिवारी, जगदीश दूबे, ईरफान खान, सुनील कुमार, हरिश्चंद्र यादव, विजय कुमार, रमाशंकर यादव, बादशाह, शिवपूजन, मूलचंद पालन,  मंजू प्रियदर्शिनी, आनंद कुमार, सुरेश कुमार यादव आदि रहे। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!