आपका समाज

अंताक्षरी प्रतियोगिता मे अग्रवाल समाज के प्रतिभाशालियो ने दिखाई उत्साह, लोगो ने जमकर सराहा

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज  
             श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान मे महाराज अग्रसेन जी की 5144 वी जयंती सप्ताह 2019 एवं समिति की स्थापना के 85 वी वर्षगांठ के अवसर पर अग्रसेन जयंती समारोह सप्ताह के तहत नगर के बेलतर स्थित अग्रसेन धर्मशाला के सभागार मे प्रति दिन अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
      शनिवार को सायं पाच बजे 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बालक बालिका और महिला पुरुष के बीच अलग अलग प्रतियोगिता हुई। क्वालिफाईग और फाईनल मे सभी ने भी बढचढकर हिस्सा लिया। क्वालिफाईग और फाईनल राउण्ड की प्रतियोगिता मे लाईफ लाईन फिलिप फोन और फ्रेंड का भी सहयोग लेने के लिए समय दिया गया। अंताक्षरी देखकर देखकर लोग काफी आकर्षित हुए। कार्यक्रम का संचालन अर्पित गोयल ने किया। इसमे सफल हुए प्रतिभागियो को पुरस्कार प्रदान किए गए।
          कार्यक्रम संयोजक दिनेश अग्रवाल, नितिश गोयल, निकेत अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका उर्मिला अग्रवाल, अनु अग्रवाल रही। आज के क्विज कॉन्टेस्ट के प्रायोजक नेशनल मेटल्स, अग्रवाल कलेक्शन और श्यामसुंदर लाल अग्रवाल एण्ड संस के प्रति अध्यक्ष और मंत्री ने आभार जताया। आये हुए जजो का अध्यक्ष व मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
     इस दौरान नीरज अग्रवाल, किशन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल,  नीतिश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अर्पित गोयल, शिवान्शु अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, नमन मित्तल, रश्मि अग्रवाल, साधना गोयल, नीतू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल,  दिनेश अग्रवाल समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!