धर्म संस्कृति

वैश्य महासम्मेलन एवं रोटरी क्लब डायमंड के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया गरबा का आयोजन

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज 

उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर एवं रोटरी क्लब मीरजापुर डायमंड के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया गरबा नृत्य का आयोजन बड़े धूमधाम से नगर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस में मनाया गया।  जिसमें बाहर से आये हुए कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की तथा विभिन्न ग्रूपो द्वारा गरबा नृत्य का प्रतियोगिता कराया गया एवं वहां उपस्थित सभी लोगो ने जमकर गरबा नृत्य किया एवं आयोजन का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का उदघाटन मीरजापुर के डीआईजी की धर्मपत्नी संजना श्रीवास्तव ने किया तथा साथ भी साथ दीप प्रज्वलन भी किया।  जिसमें उनका साथ क्लब के अध्यक्ष पंकज खत्री, सचिव आशुतोष सोनी एवं वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष बंशीधर अग्रवाल,  सचिव राजेंद्र जैन ने दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ चन्द्रकेतु ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनी ग्रुप,  द्वितीय स्थान ग्लोबस ग्रुप एवं तृतीय स्थान लायंस ग्रुप को मिला। इस दौरान डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल मे साहिबा सिंह , एसएन पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर संजना सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ऋतु दुआ ने प्रतियोगियो का निर्यण किया।
इस अवसर पर बंशीधर अग्रवाल अध्यक्ष,  राजेंद्र जैन सचिव, पंकज खत्री अध्यक्ष, आशुतोष सोनी सचिव, रमेश अण्डाणी,  अमित अग्रवाल, विजय गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,  नरेश बरनवाल,  विजय बरनवाल,  अब्दुल्लाह खान,  आफ़ाक़ अहमद, इंदु गुप्ता, के के पांडेय, सुरेश तिवारी,  सुनील सिंह, सरजीत सिंह ,एच एस श्रीवास्तव , विजय मिश्रा, गौरव अग्रवाल , मनोज जायसवाल, रति खत्री, वर्षा सोनी, अनुपमा पांडेय, गीतांजलि गुप्ता, बबिता चंद्रा, सरोज बरनवाल ,बीना बरनवाल, अंशु अग्रवाल ,आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 7355757272 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!