कुछ अलग

वीरांगना ऊदा देवी पासी के नाम पर प्रदेश के विश्वविद्यालय का नाम रखने एमएलसी आशीष पटेल ने रखी मांग

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर
विशेष सत्र के दौरान अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने वीरांगना ऊदा देवी पासी के नाम पर प्रदेश के विश्वविद्यालय का नाम रखने की मांग की
-भारतीय इतिहास में वीरांगना ऊदा देवी पासी का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है: आशीष पटेल, एमएलसी
लखनऊ, 26 नवंबर
संविधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा में आयोजित विशेष सत्र के दौरान अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय का नाम वीरांगना ऊदा देवी पासी के नाम पर रखने की मांग की। श्री आशीष पटेल ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति से आने वाली इस महान महिला शक्ति का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।
श्री आशीष पटेल ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 की क्रांति के दौरान सिकंदर बाग में 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। वीरांगना ऊदा देवी पासी की वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटेन के अखबारों ने भी प्रमुखता से उनकी शहादत का उल्लेख किया था और उनकी प्रशंसा की थी।
विशेष सत्र बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया:
श्री आशीष पटेल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। श्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों द्वारा अपना आयकर अपने वेतन से भरने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के इस पहल से राजकोष पर भार कम पड़ेगा।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!