क्राइम कंट्रोल

अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी एवं लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश

० तीन अभियुक्त चोरी की 11 मोटर साइकिल व असलहे और कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
      वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अदलहाट मय हमराह  व स्वाट टीम द्वारा प्रातः समय 04.30 बजे ग्राम कमालपुर गेट के पास व भिन्न-भिन्न स्थानों से मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तों को 11अदद चोरी मोटर साइकिल व 1अदद देशी तमंचा 12 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस व 0श1 अदद कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र (मोटरसाइकिल) बरामद करते हुये हिरासत में लिया गया जिससे कई वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण हुआ है। इनका कार्य क्षेत्र मिर्जापुर, चन्दौली, वाराणसी व आस पास के जनपदो में है।
पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि ये मोटरसाइकिल वे सभी अपने ऐशों-आराम के खर्चों को पूरा करने के लिये मीरजापुर, चन्दौली, वाराणसी व आसपास के जनपदों से चोरी करके कूट रचित कागज तैयार कर बेचते थे तथा यह भी बताये कि हम लोगों के साथ इस कार्य में सुदर्शन पुत्र परावन नि0 ग्राम मोहनपुर पहाड़ी  थाना पड़री जनपद मीरजापुर भी सम्मिलित रहता है, जिसकी तलाश की जा रही है ।
इन अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ में थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की, ये अभियुक्त गण पहले भी वाहन चोरी के मुकदमों मे जेल जा चुके है ये पेशेवर अपराधी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना अदलहाट पर अपराााध संख्या- (1) 212/19 धारा- 379/ 411/ 413 /414 /419 /420 /467 /468 / 471 आईपीसी और अपराध संख्या-213/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से थाना थाना अदलहाट के कई मुकदमों का अनावरण हुआ है। साथ ही अन्य चोरी की बरामद मोटर साईकिलो से संबंधित अभियोगों की जानकारी की जा रही है।
 ्अभियुक्त गण मे कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी बसन्तु की मड़ई थाना अली नगर चन्दौली, मुस्तफा पुत्र डंगर अली निवासी जमुहार थाना चुनार मीरजापुर, शहनवाज अहमद पुत्र मल्लू शेख निवासी बड़गावा थाना शहाबगंज चन्दौली शामिल हैं। इनके पास से मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे नं0 यूपी 65 सीएक्स 3255  रंग नीला, मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो यूपी 63 पी 8702 रंग काला,  मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो यूपी 65 बीएल 0997 रंग काला, मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस यूपी 63 पी 9770 रंग काला, मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पेलेण्डर यूपी 63 एएच 5833 रंग काला, ् मोटरसाइकिल होण्डा शाईन बिना नम्बर ग्रे रंग, मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार बिना नम्बर रंग नीला सफेद आगे यूपी मिटाया हुआ सीएल 5572, मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो रंग लाल यूपी 70 सीबी 7773, मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नीला रंग बिना नं0, मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 नं0 यूपी 65 एबी 8645 रंग नीला सफेद, मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नं0 यूपी 63 ई 8996 रंग लाल बरामदगी की गई है। असलहा व फर्जी कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया है। 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त कृष्ण कुमार यादव के कब्जे से,
1 अदद फर्जी कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र मोटरसाइकिल का मिला है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट, एसएसआई मु0 ऐश खाँ,  एसआई विनोद कुमार सिंह, कान्स्टेबल आशीष राय,  कान्स्टेबल अखिलेश यादव, कान्स्टेबल विनय कुमार, कान्स्टेबल सुशील सिंह यादव, कान्स्टेबल रणजीत सिंह,
कान्स्टेबल मिथिलेश कुमार भारती,
उपनरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी  स्वाट टीम,
उपनरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय के अलावा
सर्राफ टीम के संदीप कुमार राय, मनीष कुमार चौबे, विरेन्द्र सरोज, राजेश यादव, धर्मवीर यादव स्वाट,  बृजेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नितीन सिंह सर्विलांस टीम, कान्स्टेबल मिथिलेश यादव, आशुतोष सिंह,
लालजी यादव, अजय यादव सर्विलांस शामिल रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!