धर्म संस्कृति

गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठकर छात्रों ने लिखा निबंध बनाया चित्र

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

गुरुवार को गंगा यात्रा के अंतर्गत मिर्जापुर के 3 घाटों  पक्का घाट ,बरिया घाट एवं हनुमान घाट पर  गंगा यात्रा से संबंधित  जागरूकता कार्यक्रम  जिसमें  नगर के त्रिमुहानी  पक्का घाट पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  जिसमें नगर से विभिन्न स्कूलों से  विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया पक्का घाट की सीढ़ियों  पर  बैठकर सभी प्रतिभागियों ने निबंध में निर्मल गंगा के ऊपर निबंध लिखा एवं निर्मल गंगा के ऊपर प्रतिभागियों  मनमोहक कलाकारी की सभी प्रतिभागियों को निर्मल गंगा की।

सभी को टीशर्ट उपहार स्वरूप भेंट की गई तत्पश्चात वहां से बाजरा( बड़ी नाव) के द्वारा नगर के  बरिया घाट  पर सभी कलाकारों द्वारा गंगा  मैया पर  आधारित भजन कीर्तन द्वारा एवं राधा कृष्ण के लोक नृत्य के माध्यम  से लोगों को गंगा को निर्मल करने हेतु जागरूक किया गया।

राधा कृष्ण के लोक नृत्य मन मोह लिया वहां बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं पुरुष के साक्षी बने एवं  हनुमान घाट पर लोक गायन के माध्यम से गंगा यात्रा से संबंधित गीतों धूनो  पर लोगों को स्वच्छ गंगा रखने के लिए संदेश दिया गया इस कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी विनय तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह जिला संयोजक हिमांशु  केसरवानी के नेतृत्व में सभी घाटों पर संपन्न किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!