आजमगढ़

मोबाइल का दुलार पिता को पड़ेगा महंगा, बच्चे ने मोबाइल पर खेला गेम तो पिता के खाते से उड़ जाएंगे रकम

० साइबर अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच चुकी है पुलिस

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़।

21वीं सदी में हर घर के बच्चे एंड्राइड सेट का प्रयोग कर गेम और टिक टॉक पब्जी खेलने के शौकीन हो चुके हैं जबकि उन्हें शायद यह पता नहीं है कि ऑनलाइन गेम के खर्चे पिता के अकाउंट से भरपाई होगी

जी हां ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ शहर कोतवाली में प्रकाश में आया है सेंट जेवियर स्कूल मैकक्षा 6 का छात्र घर में अपने पिता की मोबाइल से ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिर आना ढंग से अपने मंसूबे में सफल होते हुए बच्चे हर वह जानकारी प्राप्त कर ली जिससे कि उसके पिता के खाते की सारी रकम वह आसानी से उड़ा सके और फिर उसने पिता के खाते से ₹8 लाख उड़ा दिया।

जानकारी होने के बाद पिता के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस कप्तान से से मिलकर सारी घटना से अवगत कराया बड़े कप्तान ने तत्काल साइबर क्राइम के अधिकारियों की फील्डिंग लगाते हुए अपराधियों तक पहुंचने का हुक्म जारी किया साइबर सेल के मनीष सिंह ने तत्काल जिम्मेदारी को संभालते हुए अपनी पूरी फील्डिंग लगा दी और देर शाम तक अपराधियों के गिरेबान तक उनके हाथ पहुंचने की सूचना मिली श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही आगरा का रहने वाला सागर साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!