मिर्जापुर लाक डाउन

कोविड-19 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत आईजी एसपी ने किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के समीक्षोपरान्त उसके प्रभावी नियंत्रण हेतु शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरुकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगो (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु दिनांक 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई के प्रात: 5 बजे तक जारी लॉकडाउन है।
इस दौरान शनिवार को उक्त स्वास्थ्य/ स्वच्छता जागरुकता हेतु पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव के निर्देशन व उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर,थाना प्रभारी कोतवाली कटरा के साथ जनपद के शहर क्षेत्र  थाना कोतवाली शहर, मुकेरी बाजार, गुरहट्टी चौराहा, बसनही बाजार, धुधी कटरा, टेढ़ी नीम, त्रिमोहानी सहित सम्पूर्ण शहर क्षेत्र फायर ब्रिगेड के वाहनों से सेनेटाईजडेशन का कार्य कराया।
इसी प्रकार सम्पूर्ण जनपद में समस्त राजपत्रित अधिकारी/ थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष स्वास्थ्य/ स्वच्छता जागरुकता हेतु सेनेटाईजेशन कराया जा रहा है व लॉकडाउन का पालन कराये जाने हेतु निरन्तर वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गाइड लाइन के अनुसार प्रतिबंधों का पालन कराया जा रहा है। व आमजन को संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु जागरुक किया जा रहा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!