मिर्जापुर लाक डाउन

मिर्जापुर नगर पालिका के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को लगातार किया जा रहा सैनिटाइज

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के आदेशानुसार नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्र को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। नगर पालिका क्षेे्रत में बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को लगातार सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
 रविवार को स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा बुंदेलखंडी, मुसफ्फरगंज, बाग कुंजलगिर, लालबाग कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, दक्षिणी सबरी,  चौबे टोला रोड, अनगढ़, चंद्रदीपा, वासलीगंज, बरिया घाट इत्यादि हॉट स्पॉट क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही साथ शनिवार और रविवार को अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन संजय सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, सौरभ जायसवाल, विष्णु साहू, चक्रवीर सिंह, सफाई निरीक्षक नंद किशोर शर्मा व सफाई नायक सुधीर अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!