क्राइम कंट्रोल

अवैध संबंधों के चलते हुई थी मोबाइल सामान के थोक विक्रेता नीरज श्रीवास्तव की हत्या

0 घटना कारित करने वाले अभियुक्त व उसकी पत्नी को किया गया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।  
रविवार को नीरज श्रीवास्तव पुत्र रमेशचन्द्र श्रीवास्तव निवासी सुरेखापुरम् कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर उम्र करीब-32 वर्ष, अचेतावस्था में डंगहर बस्ती के पास मिले थे। बस्ती वालों ने नीरज के परिवारीजन को सूचित किया, जिस पर परिवारीजन द्वारा उन्हे लेकर इलाज हेतु कॉलोनी के चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां नीरज को मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक के भाई धीरज श्रीवास्तव की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर अपराध संख्या-264/2020 धारा 304 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
   अभियोग की विवेचना, भौतिक साक्ष्य संकलन एवं पतारसी सुरागरसी से यह ज्ञात हुआ कि नीरज श्रीवास्तव (मृतक) उपरोक्त का अवैध सम्बन्ध विशाल यादव पुत्र स्व0 कल्लू यादव निवासी डंगहर थाना को0 कटरा जिला मीरजापुर की पत्नी से था दिनांक 27/28 नवंबर की रात्रि में नीरज श्रीवास्तव(मृतक), विशाल यादव के घर पहुच गया था और उसकी पत्नी से अवैध हरकत करने लगा जिससे उसकी पत्नी नें विरोध किया तो दोनो में मारपीट होने लगी इसी बीच मौका पाकर विशाल यादव की पत्नी नें अपने घर में रखे एक छोटे गैस सिलेन्डर से नीरज श्रीवास्तव (मृतक) के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसे गम्भीर चोट आ गई।
इसी दौरान विशाल यादव भी अपनी रात्रि कालीन ड्यूटी से वापस आ गया और यह नजारा देखकर नीरज श्रीवास्तव (मृतक) की पिटाई कर दी और मारपीटने के बाद मृतक नीरज श्रीवास्तव द्वारा माफी मांगने व गिड़गिडाने पर उसे छोड़ दिया। उक्त के सम्बन्ध में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त विशाल यादव व उसकी पत्नी को उनके घर ड़ंगहर से गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद छोट गैस सिलेन्डर व ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त में विशाल यादव पुत्र स्व0 कल्लू यादव निवासी डंगहर और विशाल यादव की पत्नी शामिल हैं। इनके पास से आलाकत्ल एक अदद छोटा सिलेन्डर व ईट बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 रमेश यादव, उनि अजय कुमार श्रीवास्वत प्रभारी चौकी मण्डी समिति, हे0का0 भोला नाथ यादव चौकी मण्डी समिति, का0 दारा सिंह थाना कोतवाली कटरा, का0 अरविन्द सिंह,
का0 रईस थाना कोतवाली कटरा, म0का0 ऋचा देवी थाना कोतवाली कटरा, म0का0 पूजा मौर्या थाना कोतवाली कटरा, शामिल रहे। घटना का सफल अनावरण कर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 10,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!