घटना दुर्घटना

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वाराणसी निवासी बाइक सवार अधेड़ की मौत

डिजिटल डेस्क ,नरायनपुर(मिर्जापुर)।
अदलहाट थाना अंतर्गत नरायनपुर चौकी क्षेत्र के बरईपुर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव, ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लू (45) पुत्र सोमारु निवासी साकेत नगर, नरिया थाना लंका जिला वाराणसी बाइक से नरायनपुर क्षेत्र में किसी काम से आया था। बताया जाता है कि सोमवार को वह लौट कर वाराणसी की तरफ जा रहा था और वह अभी बरईपुर गांव के समीप पहुंचा था कि उसी दिशा में ईंट लदी ट्रैक्टर भी जा रही थी। जिसके चपेट में आने से मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस  ट्रैक्टर और मृतक को नरायनपुर चौकी पर ले आई। चौकी इंचार्ज नरायनपुर श्यामधर सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। स्वजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!