मिर्जापुर

विज्ञान दिवस: भाषण प्रतियोगिता मे रमन के रमन प्रभाव के बारे में पीएस भगेसर के बच्चों ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
रविवार को प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास क्षेत्र पहाड़ी जनपद मिर्जापुर में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 4 और 5 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें राघव द्विवेदी कक्षा 5, मनोरमा शर्मा कक्षा 5, नीरज पांडे कक्षा 5, माधव कक्षा तीन ने अपने अपने भाषण को प्रस्तुत किया।
  भाषण प्रतियोगिता में सबसे अच्छा स्पीच देने वाले राघव द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया राघव द्विवेदी ने  सीवी रमन  के रमन प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इनको मुख्य अतिथि श्यामधर तिवारी के द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।  इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष साधु, सदस्य मनीष पांडे, सदस्य श्यामधर तिवारी, सदस्य राजन अवस्थी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी और अंशुमान द्विवेदी ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!