पंचायत चुनाव

मिर्जापुर के सभी बारह ब्लाकों में कौन बना ब्लाक प्रमुख, जानने के लिए विस्तार से पढ़ें।

हलिया: भाजपा की देवी बनी ब्लाक प्रमुख सपा के रविंद्र प्रसाद को 18 मतों से हराया

हलिया।

स्थानीय विकास खंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए मतदान व मतगणना हुई संपन्न जिसमें मतगणना में भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवी को 65 मत मिले वंही सपा समर्पित प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद को 47 मतों पर संतोष करना पड़ा।निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार अपना खाता नहीं खोल पाए।एक मत रद हुआ है।भाजपा प्रत्याशी 18 मतों से विजयी घोषित हुई है। जीत के बाद प्रमुख देवी ने विनोद सिंह का अभिवादन किया
क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए शनिवार की 11 बजे से ब्लाक मुख्यालय पर मतदान शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक 113 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बैधा वार्ड संख्या 88 बैधा की दिब्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता को महिला पुलिसकर्मियों ने उठाकर मतदान कराया है।वंही गजरिया की क्षेत्र 22 वर्षीय रुपख दूबे ने मुख्यालय पर पंहुचकर अपने मत का प्रयोग किया।
चुनाव प्रेक्षक शिवाकांत द्विवेदी 1:30 बजे मुख्यालय पर पंहुचकर मतदान का जायजा लिया।मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।मतदान को सपंन्न कराने के लिए एसडीएम अमित कुमार शुक्ला व सीओ उमाशंकर सिंह, सहित प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित भारी संख्या मे पीएसी व पुलिसकर्मी लगे रहे।क्षेत्र पंचायत प्रमुख के विजेता प्रत्याशी देवी सहित सपा व निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनके आवास तक पंहुचाया है।सहायक निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह,मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश पांडेय रंजन सिंह,बीडीओ राकेश शुक्ला, एडीओ पंचायत पीयूष दूबे, सहित ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।

 

सुमन सिंह पत्नी अवधराज उर्फ पप्पू सिंह ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को 33 मतों के अंतर से पराजित किया
जिगना। छानबे क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर सुमन सिंह पत्नी अवधराज उर्फ पप्पू सिंह ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला देवी को 33 मतों के अंतर से पराजित किया। सीधे मुकाबले मे सुमन सिंह को 84 मत उर्मिला देवी को 51 मत प्राप्त हुए। तीन मत अवैध घोषित किया गया। कुल 138 सदस्यों ने मतदान किया। जबकि बघेड़ा कला से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य के निधन के चलते पद रिक्त हैं। निर्वाचित होने के बाद सुमन सिंह को समर्थकों ने फूल – मालाओं से लाद दिया। वहीं भाजपा समर्थित उर्मिला देवी की हार के बाद पार्टीजनों ने बुझे मन से अपना रास्ता नाप लिया। वहीं सुमन सिंह के अकोढ़ी गांव स्थित निवास पर समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़ कर तथा अबीर गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर त्रिभुवन मौर्या अखिलेश सिंह गोवर्धन पटेल विनय सिंह अनिल पांडेय नागेंद्र उर्फ पप्पू सिंह सबिता उपाध्याय मनोज उपाध्याय दिवाकर सिंह भास्कर सिंह बी के सिंह सुरेश दूबे गुड्डू सिंह प्रदीप पांडेय कृष्ण कुमार दीक्षित आदि रहे।

भाजपा के इंद्रबहादुर पांडेय 47 मत पाकर बने पहाड़ी ब्लाक के प्रमुख

निर्दल प्रत्याशी शिवशंकर बिन्द को मिला 20 मत

दो निर्दल प्रत्याशियों का खाता तक नही खुला

निर्दल अपना भी अपने को नहीं दिया मत

कुल 68 मत में 1 मत हुआ इनवैलिड

पड़री मिर्ज़ापुर।

विकास खंड पहाड़ी के 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में प्रमुख के लिए मतदान व मतगणना हुई संपन्न जिसमें मतगणना में भाजपा समर्थित प्रत्याशी इंद्रबहादुर पांडेय को 47 मत मिले जबकी निर्दल प्रत्याशी शिवशंकर बिन्द को 20 मतों पर संतोष करना पड़ा। अन्य निर्दल 2 प्रत्याशी संजय सिंह व अनिल कुमार मौर्य ने अपना खाता तक नहीं खोल पाए।एक मत रद्द हुआ है।इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी इंद्रबहादुर पांडेय 27 मत से विजयी घोषित हुए।मतदान सुबह 11 बजे से शुरू हुआ।जो की अपने निर्धारित समय 3 बजे तक चलता रहा।पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दोपहर 2 बजे पहाड़ी ब्लॉक पहुँच कर चल रहे मतदान का जायजा लिया तथा आरओ एडीएम नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा से चुनाव सम्बन्धित अन्य विन्दुओं पर जानकारी हासिल की।सुरक्षा ब्यवस्था व प्रमाणपत्र व आईडी मिलान के लिए ब्लॉक गेट पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक अरुण कुमार सिंह व थानाध्यक्ष पड़री मनोज कुमार पांडेय अन्य पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

जमालपुर:  ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए ब्लाक मुख्यालय पर गहमागहमी का माहौल रहा
जमालपुर (मिर्जापुर): ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए सुबह से ही ब्लाक मुख्यालय पर गहमागहमी का माहौल रहा।
भाजपा अधिकृत प्रत्याशी मंजू देवी ने 71 मत पाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी प्रतिमा सिंह को 22 मतो से पराजित किया। प्रतिमा देवी को कुल 49 मत मिले। कुल क्षेत्रपंचायत मतदाताओं कि संख्या 120 रही।मंजू देवी ने प्रतिमा देवी को 22 मतो से पराजित कर प्रमुख पद के कुर्सी पर कब्जा किया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी के देर से ब्लाक मुख्यालय पहुचने के कारण नियत समय 11 बजे से बीस मिनट की देर से मतदान शुरू हुआ।
अंतिम समय मे प्रमुख पद की दोनों प्रत्याशियो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
तीन बजे एडीएम हरिशंकर यादव की देखरेख मे मतो की गिनती शुरू हुई तो आधे घंटे मे मतो की गिनती पूर कर विजेता की घोषणा कर दिया गया।
नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मंजू देवी के खेमे मे खुशी की लहर दौड़ गई।उत्साहित समर्थकों ने उनके पति पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू को फूल मालाओ से लाद दिया।
चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मंजू देवी को पुलिस अपनी सुरक्षा मे उनके घर तक ले गई और उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रतिमा को भी उनके घर पहुंचवाया।
मतदान के दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा मे मतदान संपन्न हुआ।ब्लाक मुख्यालय के दोनो तरफ सड़क पर बैरिकेडिंग किया गया था।
मंजू देवी की जीत पर किशोर सिंह,अंकित सिंह, धर्मराज सिंह, तेजबहादुर सिंह,लालमनी देवी, कमलापति सिंह,गुदाड़ी सिंह,प्रमोद गुप्ता, आनंद गुप्ता गुड्डू , पुनीत सिंह, कमलाकर सिंह,गारद सिंह, सुजीत सिंह, अमित सिंह, अखिलेश सिंह,अवधेश सिंह,राणा प्रताप सिंह, ज्ञान सिंह, अनिल सिंह,वीरेंद्र यादव,प्रभु सिंह,भरत विश्वकर्मा ईत्यादि लोगो ने बधाई दिया।

 

मंडलायुक्त सर्वेश्वर राम मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक तथा प्रेक्षक शिवाकांत द्विवेदी ने निरीक्षण किया
जिगना। ब्लाक मुख्यालय विजयपुर मे प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद मंडलायुक्त सर्वेश्वर राम मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक तथा प्रेक्षक शिवाकांत द्विवेदी ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी मतदान स्थल का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी खंड विकास अधिकारी अश्विनी सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय थाना कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार राय तथा जिगना थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव मतगणना समाप्त होने तक दल बल के साथ डटे रहे। शांतिपूर्ण माहौल मे मतदान संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। ए आर ओ देवकी सिंह ने बताया कि निर्वाचित उम्मीदवारों को जिलाधिकारी जनपद मुख्यालय पर प्रमाण पत्र देंगे।

मंजू सिंह के ब्लाक प्रमुख बनने पर जमालपुर में किया खुशी का इजहार
जमालपुर (मिर्जापुर)। भाजपा कार्यकर्ताओ ने मिठाई बांटकर मंजू सिंह के ब्लाक प्रमुख बनने पर खुशी का इजहार किया।
कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान मंडल अंकित सिंह,महामंत्री जोशी पटेल,धीरज सिंह,मनीष मौर्या,अमित पांडेय,अखिलेश सिंह आदि ने बधाई दिया।
मंजू सिंह के ब्लाक प्रमुख चुने जाने पर प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बधाई दिया है।बधाई देने वालों मे जिला महासचिव हरिशरन मिश्रा,ग्राम प्रधान मुकेश सिंह,गुड्डू सिंह,अनिल सिंह,वीरेंद्र सिंह,भरत विश्वकर्मा,शत्रुघ्न सिंह आदि ने बधाई दिया है।

 

अनुसूचित जाति की पहली महिला बनी ब्लाक प्रमुख

हलिया।
ब्लाक प्रमुख पद हेतु निर्वाचित भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशी देवी बहुत साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पहली बार बीडीसी का चुनाव लड़ी और निर्वाचित हुई और ब्लाक प्रमुख पद तक पहुंची। इनके परिवार में इससे पूर्व किसी ने पंचायत चुनाव तक नही लड़ा था पति बैजनाथ साधारण किसान है खेती बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। विकास खंड के सेमरिहा गांव वार्ड संख्या छह से निर्वाचित बीडीसी देवी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने ब्लाक प्रमुख की कुर्सी भाजपा के झोले में डाल दी। निर्वाचित ब्लाक प्रमुख देवी साक्षर हैं।वह हलिया ब्लाक प्रमुख के लिए निर्वाचित होने वाली दूसरी महिला हैं और अनुसूचित जाति की पहली महिला ब्लाक प्रमुख हुयी है।
देवी को ब्लाक प्रमुख पद तक पहुंचाने में भाजपा जिला कार्यकारिणी से विनोद सिंह, सुधीर सिंह,सत्येंद्र पटेल संतोष सिंह ,बिपुल सिंह, मुकेश सिंह,के सहयोग से निर्वाचित हुई।सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए हलिया तिराहे पर पटाखा फोडते हुई एक दूसरे मिठाई खिला कर खुशी जताई।

मझवां ब्लाक मे भाजपा के दिलिप ने जीत दर्ज की
कछवां (मिर्जापुर)। क्षेत्र में स्थित क्षेत्र पंचायत विकास खण्ड मझवां कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव गहमीगहमा के बीच संपन्न हुआ। वही विकास खण्ड मझवां में 76 बीडीसी सदस्य मौजूद थे। जोकि दोपहर 1:30 मिनट तक 76 के 76 पूरे बीडीसी मतदाताओ का मतदान पड़ गया था। वहीं दो प्रत्याशीयों के बीच जोरदार टक्कर के पश्चात ब्लाक प्रमुख का घोषणा होना बाकी था। वही भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी दिलीप सिंह व समाजवादी पार्टी समर्थित माया सिंह दोनों मैदान में कांटे की टक्कर चल रही थी। वही दोनों के समर्थकों में जमकर नारेबाजी किया जा रहा था। इस दौरान समर्थकों में हल्की नोंकझोंक भी हो गया। जहा पुलिस ने दोनों पक्षों के समर्थकों के मध्य खड़े होकर दोनो पक्षों को खदेड़ा। वही इस बीच तड़के तीन बजे चुनाव का परिणाम आते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। और भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी दिलीप सिंह ने 14 वोटो से बाजी मार लिया। वही विजयी प्रत्याशी दिलीप सिंह को 46 मत मिलें और प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी माया सिंह को महज 30 वोट मिले। वही दिलीप सिंह ने 14 वोटो से जीत हासिल किया। इस दौरान परेड वार्ड में स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर ढ़ोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया गया। वही इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष सिंह, रतन सिंह, विजय सिंह (गनी), शिवमूरत, छोटे, रजनीश सिंह, राकेश केशरी, रुपेश, विरेन्द्र, गुड्डू सिंह, बबलू सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह आदि समर्थक मौजूद रहे।

 

परिणाम के पश्चात हुआ मारपीट
ब्लाक प्रमुख मझवां का परिणाम घोषित होने के पश्चात ही दो गुटो में हुआ मारपीट। वही बताया गया कि जीत का जश्न मना रहे समर्थक व भिखारीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी के पति अभिषेक सिंह उर्फ़ वीरु को इमामबाड़े के समीप विपक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने मिलकर पिटाई कर दिया। वही इस दौरान हाथापाई के साथ लोहे के राड से सिर और हाथ पर प्रहार कर दिया गया। वही गंभीर चोटें आई है। वही तत्काल नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने थाने पहुंचकर विपक्षियों के खिलाफ तहरीर दिया। वही पुलिस ने युवक का मेडिकल करा तहरीर के आधार पर तलाश में जुटे है। वही इस रवैया से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के द्वारा विपक्ष के मोनू सिंह, रत्नेश सिंह समेत छः अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मिर्ज़ापुर में संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में 12 ब्लाक में से 9 पर बीजेपी,1 पर अपना दल और 2 ब्लाक पर निर्दलीय प्रत्यासी विजयी हुए है।

1-लालगंज ब्लाक- जयंत कुमार-बीजेपी

2-पटेहरा ब्लाक-गरिमा सिंह-अपना दल

3-राजगढ़ ब्लाक -गजेंद्र प्रताप सिंह-बीजेपी

4-कोन ब्लाक-मीनाक्षी सिंह-बीजेपी

5-मझवा-दिलीप सिंह-बीजेपी

6-हलिया- देवी-बीजेपी

7-जमालपुर-मंजू सिह-बीजेपी

8-पहाड़ी ब्लाक-इंद्र बहादुर पांडेय-बीजेपी

9- नारायणपुर ब्लाक-चंद्र प्रकाश सिह-बीजेपी

10- सीखड़ ब्लाक-छत्रपति सतेंद्र कुमार सिंह-बीजेपी

11-छानबे-सुमन सिह-निर्दल

12-सिटी ब्लाक-मनोरमा देवी-निर्दल

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!