खास चुनाव चर्चा

जिलाधिकारी ने ई.वी.एम. एवं वी0वी0पैट की एफ.एल.सी. का किया निरीक्षण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज ग्राम-भिस्कुरी, पोस्ट-जसोवर, मीरजापुर में बने ई0वी0एम0 गोदाम पर चल रहे एफ.एल.सी. कायर् का निरीक्षण किया गया, जिसमें बैंगलोर से आये हुए इंनीजियर इंचार्ज राहुल रावी द्वारा बताया गया कि सवर्प्रथम ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की क्लीनिंग का कायर् कराया जाता है उसके पश्चात् बी0यू0 एवं सी0यू0 के कैबिनेट को खोलकर उनके सारे बटन आदि को चेक किया जाता है तथा सी0आर0सी0 करके सी0यू0 से सारे रिकाडर् को समाप्त करना, प्रत्येक उम्मीदवार के बटन को चेक करना, माॅक पोल के समय सभी कन्डीडेड के बटन सही से काम कर रहे है अथवा नही चेक किया जाता है।

सभी प्रक्रिया मंे ई0वी0एम0 सही पायी जाती है तो उन मषीनों पर एफ0एल0सी0 ओ0के0 स्टीकर को लगाया जाता है जिस पर एफ.एल.सी. सुपरवाइजर एवं इंजीनियर के संयुक्त हस्ताक्षर किये जाते है तथा सी0यू0 में आयोग द्वारा प्राप्त पिंक पेपर सील भी लगायी जाती है। तत्पष्चात् ई0वी0एम0 को आयोग द्वारा ई0एम0एस0 ऐप पर स्कैनिंग कर एफ0एल0सी0 कायर् पूणर् किया जाता है। उक्त कायर् हेतु आयोग द्वारा जारी एस0ओ0पी0 का पालन किया जा रहा है। जो ई0वी0एम0 उक्त प्रक्रिया में सही नही पायी जाती उन पर लाल स्लीप लगाकर एफ.एल.सी. फेल्ड (खराब) की श्रेणी में अलग कर दिया जाता है।

एफ.एल.सी. सम्पूणर् कायर् हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी/प्रभारी अधिकारी ई.वी.एम. को एफ.एल.सी. सुपरवाइजर नामित किया गया है जिनकी देख-रेख में एफ.एल.सी. की कायर्वाही पूणर् की जायेगी। प्रभारी अधिकारी ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट द्वारा चकबन्दी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं चकबन्दी लेखपालांे को लगाकर मषीनों के स्टाक इन्ट्री रजिस्टर तैयार कराया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी आर0पी0 सिंह, सुबोध कुमार द्वारा ई0वी0एम0 सम्बन्धित कायर् सुचारू ढंग से संचालित किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत निवार्चन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी एवं कमर्चारीगण प्राथमिकता व तत्परता के साथ कायर् करें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!