विधानसभा चुनाव 2022

विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 18 वर्ष पूर्ण किये युवाओं को दिया गया फार्म-6

0 युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर मतदान के महाउत्सव में हो शामिल -जिलाधिकारी

मीरजापुर।  भारत निवार्चन आयोग के निदेर्श के क्रम में चलाये जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज जी0डी0 बिन्नानी महाविद्यालय में आयोजित मतदान सेंटर पर 01 जनवरी 2022 को 18 वषर् की आयु पूणर् कर रहे छात्रो, युवाओ को फामर्-6 वितरण एवं आवेदन कराया गया। इस अवसर पर जिला सूचना डाॅ0 पंकज कुमार एवं जी0डी0 बिन्नानी कालेज के प्रवक्ता डाॅ0 शशिधर शुक्ला, ध्रुव पाण्डेय के द्वारा बी0एल0ओ0 के पास बूथ पर जाकर उपस्थित छात्रो को फामर्-6 प्रदान करते हुये कहा गया कि जिन युवाओ की आयु 18 वषर् पूणर् हो चुकी हो या आगामी 01 जनवरी 2022 को पूणर् कर रहे हो उन्हे यहाॅ से जाकर सभी छात्र मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिये प्रेरित करें।

उन्होने कहा कि अच्छे एवं मतबूत लोकतंत्र के निमार्ण के लिये मतदान आवश्यक है और महादान के पवर् में शामिल होने के लिये मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। सभी छात्र-छात्रायें जो पात्रता की श्रेणी में हो स्वयं नाम जुड़वाते हुये अपने आस पास जिनका नाम किन्ही कारणवश मतदाता सूची शामिल नही हो सका है उन्हे अपने से सम्बन्धित बूथ पर भेजकर फामर्-6 भरने एवं मतदाता सूची शामिल होने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर सलिल पाण्डेय, वसीम अकरम अंसारी, मो0 अशफाक, इरफान, डाॅ0 ओम गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

उधर भाग संख्या 425, 426, 423, 424, 427, 428, 429, 430, 431, 432 बूथों पर मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान पोलीटेक्नीक में भाजपा नगर मंडल पश्चिम  कार्यकर्ताओं के साथ नये मतदाताओ का नाम बढ़ाने में बी एल ओ के साथ भाजपा नेता एवं नगर महामंत्री पश्चिम भाजपा नितिन विश्वकर्मा ने अपने टीम के साथ सहयोग किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!