पंचायत चुनाव

शंकुतला देवी हांसापुर की ग्राम प्रधान हुईं निर्वाचित

चुनार।
 नरायनपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत उप चुनाव की मतगणना मंगलवार को प्रात: ब्लाक सभागार में प्रारंभ हुआ इस दौरान ग्राम पंचायत हांसापुर से प्रधान पद के लिए सुरक्षित सीट से शंकुतला देवी 256 मतों से विजयी हुई।
कुल 1557 मत पडे जिसमें 32 अवैध घोषित हुए। नवनिर्वाचित प्रधान शंकुतला देवी पत्नी लोकनाथ ने 822 मत पाकर पहले स्थान पर रही। जबकि 566 मत प्राप्त कर यशबीर सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं चन्द्रभूषण सिंह  ने 124 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शकुंतला देवी को पती के मृत्यु से ग्रामीणों की सहानभूति मिली। साथ ही बेगपुर से पूर्व प्रधान स्व मोमिना खातिम की बहु शमीना पत्नी वसीम अंसारी को सहानभूति मत मिला। शमीना 628 मत  पाकर निर्वाचित घोषित हुई। अनिता देवी 338 मत पाकर उपविजेता रही शमीना ने अनिता देवी को 290 मत से पराजित किया।
आरओ हरिशंकर प्रसाद एक्शियन सिंचाई विभाग, एआरओ  राजेश कुमार सिंह ने विजई प्रत्यासी को प्रमाण पत्र वितरण किया। मतगणना स्थल पर एसडीएम चुनार नीरज प्रसाद पटेल, क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय, कोतवाल चुनार गोपाल जी गुप्ता, चौकी इंचार्ज सुखवीर मय पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!