एजुकेशन

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन समारोह पूर्वक हुआ समापन

0 बच्चों को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाकर जन्मदिन को मनाना चाहिए: डा0 जगदीश सिंह पटेल
मिर्जापुर।  
मड़िहान क्षेत्र के राम खेलावन सिंह पीजी कॉलेज कलवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिन समापन अवसर पर गुरुवार को महाविद्यालय के प्रबंधक/संरक्षक  डा0 जगदीश सिंह पटेल तथा मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख धानापुर राजाराम पाल एवं रामपोश सिंह द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना के बाद ग्राम सभा खुटारी के पंचायत भवन में पौधरोपण किया गया एवं खुटारी गांव में छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर तथा पोस्टर, वॉल राइटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम दिन स्वच्छता अभियान, दूसरे दिन नशा उन्मूलन, तीसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चौथे दिन साक्षरता अभियान, पांचवे दिन जल संरक्षण अभियान,छठवें दिन मतदाता जागरूकता तथा गुरुवार एवं समापन के सातवें दिन पौधरोपण का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक/संरक्षक विंध्यभूषण द्वित्तीय मालवीय डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और कहाकि प्रत्येक बच्चों को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाकर जन्मदिन को मनाना चाहिए एवं समाज में शिक्षा का प्रसार प्रचार ऐसे ही बढ़ता रहे इसके लिए लोगो को सदैव प्रयत्न करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा उन बच्चों को प्रबंधक एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी पी यादव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आलोक चंद्र गुप्ता एवं उप प्राचार्य देवेंद्र कुमार सिंह, अर्चना सिंह, हृदयेश सिंह, अमरेश मिश्र, रितेश कुमार सिंह, शिवसागर समेत विद्यालय के अन्य स्टॉप व समस्त छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!