कुछ अलग

एक स्टेशन एक उत्पाद योजना चुनार में शुरु: रेल यात्रियों के लिए स्थानीय उत्पाद स्टेशन पर उपलब्ध होंगे

0 चुनार के चीनी मिट्टी के खिलौने और बर्तन
बनेंगे चुनार की प्रसिद्धि और आय का साधन
मिर्जापुर। 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री की पहल पर प्रायोगिक तौर पर चुनार रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरूआत की जा रही है।
इस योजना का लाभ यह होगा कि जहां एक तरफ इस व्यवसाय से जुड़े उद्यमों के विकास के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेगा, वही रेल यात्रियों के लिए स्थानीय उत्पाद स्टेशन पर उपलब्ध होंगे।
योजना के अंतर्गत मात्र रु.500/- के भुगतान पर 15 दिनों हेतु चुनार रेलवे स्टेशन पर स्टॉल आवंटित किया जाएगा।
इच्छुक व्यक्ति/संस्थाएं अपना आवेदन पंकज कुमार रजक (मो. नं.- 8108939043) को संपर्क कर दिनांक 8.04.2022 समय 12:00 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य), उत्तर मध्य रेल, प्रयागराज मंडल के कार्यालय में अवश्य जमा कर सकते हैं।
अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।
योजना में कोन भाग ले सकता है
# इच्छुक कारीगर / बुनकर जिनके पास विकास आयुक्त हस्तशिल्प विकास आयुक्त हथकरघा या
अन्य केन्द्र / राज्य सरकार प्राधिकार द्वारा जारी पहचान पत्र हो
# भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED), जनजातीय कार्य मंत्रालय,
भारत सरकार में रजिस्टर्ड / नामांकित जनजातीय कारीगर / बुनकर
# पंजीकृत स्वयं सहायता समूह
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत सूक्ष्म उद्यम जो इस उत्पाद से सम्बंधित हों।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!