घटना दुर्घटना

अधूरे आवास की हुई शिकायत, तो महिला ने जेल जाने के डर से लगाई फांसी

मिर्जापुर। 
 ग्राम पंचायत महोगढी के भैसोड जेर निवासिनी उषा देवी नामक महिला ने आवास पर छत ढलवाने की धमकी पाने के बाद जेल जाने की धमकी देने तथा दबाव बनाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाव भैसोड जेर निवासिनी उषा देवी पत्नी सूर्यनारायण को ग्राम पंचायत के माध्यम से एक प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था, जो अभी अधूरा है। उसकी छत अभी नहीं पड़ी थी और उस आवास को जांच करने के लिए गये दो लोगों ने महिला के पति को हडकाया धमकाया और जेल भेजने की धमकी दी।
आरोप है कि महिला का इस तरह से मानसिक उत्पीड़न किया, कि दबाव में आकर जेल जाने के डर से उषा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के पति सूर्यनारायण ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि छत ढलवाने की धमकी के कारण उसके पत्नी उषा देवी ने आत्महत्या कर लिया।धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के लिए मृत महिला के पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!